हमीरपुर: जिला हमीरपुर में जमीन के इंतकाल के बदले में रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर ने सोमवार को जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपित से गंभीरता से पूछताछ नहीं हो सकी है. वहीं, गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है.
दो दिन पहले ही हमीरपुर में रिश्वत लेते हुए एक कानूनगो का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद विजिलेंस थाना हमीरपुर ने केस दर्ज कर आरोपित से छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन हमीरपुर की तरफ से भी संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब की गई है. डीसी हमीरपुर इस मामले की विभागीय जांच कर रहे हैं.
विजिलेंस हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. बता दें कि 2 दिन पहले ही हमीरपुर जिला में एक कानूनगो का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था.
बताया जा रहा था कि हमीरपुर शहर में ही एक दुकान के जमीन के इंतकाल को लेकर रिश्वत मांगी गई थी जिसके 90 हजार आरोपित को दिए जा चुके थे. हालांकि एक लाख की डिमांड कानूनगो की तरफ से की गई थी. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पैसे का लेनदेन एक बार पहले भी हो चुका है.
वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन ने भी तथ्यों की रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारी से तलब की थी. जल्द ही इस मामले में विजिलेंस आरोपित से पूछताछ कर सकती है.