हमीरपुर: ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार एक बार फिर प्रदेश सरकार से खर्चे में हिस्सेदारी पर बात होगी. इससे पहले एक बार प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट में अपनी हिस्सेदारी से इंकार कर दिया था, लेकिन अब केंद्र सरकार एक बार फिर बड़े आधारभूत ढांचे और खर्च का हवाला देकर प्रदेश सरकार से इसको लेकर बातचीत करेगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर यह बात कही.
लेह सीमा तक रेलवे लाइन
इसके साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण भानुपली बिलासपुर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि चिरलंबित प्रोजेक्ट भानुपली बिलासपुर रेलवे लाइन का निर्माण चीन की सीमा लेह तक किया जाएगा. वर्तमान समय में भारत चीन एलएसी विवाद के चलते इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भानुपली बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य योजना के अनुसार चल रहा है. भूमि अधिग्रहण का कार्य बिलासपुर तक करने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.
लाखों लोगों को होगा फायदा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कार्य समय के अनुसार चल रहा है. अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर की ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के निर्माण पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस रेलवे लाइन के निर्माण में कोई भी खर्च करने से मना कर दिया था. यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. राज्य सरकार से एक बार फिर इस बारे में बात की जाएगी. प्रदेश सरकार से यह पूछा जाएगा कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए कितना पैसा खर्च कर सकते हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस रेलवे लाइन के निर्माण से हमीरपुर के साथ ही मंडी, कांगड़ा, ऊना जिले के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर जिला परिषद ने कोरोना से जंग के लिए दिए 7 लाख, पीएम-सीएम केयर में जाएगा एक-एक लाख