हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट आवंटन कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू की स्वागत रैली में 20 किलोमीटर के फासले में हर चौराहे पर टिकटार्थी दल बल के साथ नजर (Sukhu Hamirpur tour)आए. वीरवार को उखली से जिला मुख्यालय तक हुई सुक्खू की रैली टिकटार्थियों का रैला नजर आया. उखली से शुरू हुए इस स्वागत कार्यक्रम में भोटा चौक हमीरपुर तक आधा दर्जन के करीब टिकटार्थी नजर आए.
हर कोई टिकट का तलबगार: चुनावी साल में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ टिकट आवंटन कमेटी का सदस्य भी बनाया गया. ऐसे में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट के तलबगार उनके इर्द- गिर्द ही घूमते नजर आ रहे हैं. जिला हमीरपुर के प्रवेश द्वार उखली में पहुंचने पर सुक्खू का सबसे पहले पेशे से डॉक्टर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने स्वागत किया. इसके बाद बायपास में कांग्रेस युवा नेता नीलम ठाकुर ने अपने -अपने समर्थकों के साथ सुक्खू का स्वागत किया गया. मटनसिद्ध बायपास पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सुक्खू का स्वागत किया. उसके बाद फूलों के साथ सुक्खू का तोला भी करवाया और तलवार भेंट की गई.
सुक्खू ने 2 नेताओं की पीठ थपथपाई: इसके बाद भोटा चौक पर पहुंचने पर प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस रिसर्च कमेटी के संयोजक सुनील शर्मा बिट्टू ने अपने समर्थकों के साथ सुक्खू का स्वागत किया. उखली से हमीरपुर मुख्यालय पहुंचने तक आधा दर्जन के करीब टिकार्थियों ने सुक्खू का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने वाले डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और एडवोकेट रोहित की मंच से सुक्खू ने पीठ भी थपथपाई. तीन कांग्रेसी विधायकों के साथ कांग्रेस हमीरपुर जिले में भाजपा सरकार में लीड में है, लेकिन कांग्रेस की समस्या हमीरपुर और भोरंज में टिकट आवंटन को लेकर एक चुनौती लग रही है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन होगी बहाल: सुखविंदर सिंह सुक्खू