ऊना: जिला के संतोषगढ़ में स्वां पुल के नीचे एक युवक और युवती ने एक साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया. गंभीर हालत में युवक को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया, जबकि युवती को उसके परिजन ले गए.
हरोली के एक ही गांव से संबंध रखने वाले युवक व युवती ने जहरीला पदार्थ क्यों निगला है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद युवक ने अपने भाई को फोन भी किया, जिसके बाद भाई मौके पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस को फोन किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इसी दौरान युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. गंभीर हालत में युवक को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचाया. जबकि युवती को परिजन गाड़ी में लेकर अस्पताल हरोली ले गए, जहां युवती उपचाराधीन है. युवक का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। जबकि युवती को परिजन घर ले गए हैं।
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.