हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में एक बार फिर कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) खुलने से विद्यार्थी ऑफलाइन कोचिंग ले पा रहे हैं. हमीरपुर जिला में आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान हैं जो जिला मुख्यालय में विद्यार्थियों को कोचिंग दे रहे हैं. जेईई, नीट और एनडीए की कोचिंग यहां पर विद्यार्थियों को दी जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने विद्यार्थियों और कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बातचीत की और जाना कि किस तरह से इन दिनों कोचिंग संस्थान चल रहे हैं और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कितनी मेहनत अब कोरोना संकट काल में करनी पड़ रही है.
जेईई की कोचिंग ले रहे जतिन का कहना है कि ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) में उनके डाउट क्लियर नहीं हो पाते थे, लेकिन अब ऑफलाइन कोचिंग में हर समस्या का समाधान हो रहा है. वह अब अधिक मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं.
एक निजी कोचिंग ग्रुप के एमडी शगुन दत्त शर्मा का कहना है कि छात्रों की एक्स्ट्रा क्लासेज ली जा रही हैं. पढ़ाई पर दो गुना मेहनत की जा रही है, ताकि जो पढ़ाई प्रभावित हुई है उसको रिकवर किया जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.
गौरतलब है कि पिछले लगभग डेढ़ बरस से स्कूलों के साथ साथ कोचिंग संस्थानों में भी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. 3 महीने पहले कोचिंग संस्थान खुल तो गए थे, लेकिन फिर से कोरोना की दूसरी लहर के कारण बीच में ही संस्थानों को बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर कोचिंग संस्थानों के खुलने से विद्यार्थियों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- अगले तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेंगे सभी जिलों के डीसी: सीएम जयराम