हमीरपुरः जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अगले सत्र की किताबें पहले ही स्कूल पहुंचना शुरू हो गई है, ताकि छात्रों को नए सेशन में किताबों को लेकर परेशान न होना पड़े. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को सरकार की तरफ से फ्री में किताबें बांटी जा रही हैं. किताबों की खेप पहले ब्लॉक लेवल पर फिर उसके बाद स्कूलों को डिमांड के मुताबिक भेजी जा रही हैं, ताकि कोई भी छात्र किताबों से वंचित न रह सके.
ब्लॉक की तरफ से स्कूलों को पुस्तकों का स्टॉक जारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ृने कहा कि ब्लॉक की तरफ से स्कूलों को पुस्तकों का स्टॉक जारी कर दिया गया है. इसके तहत स्कूलों में अब किताबें पहुंच गई हैं. समय रहते आगामी शैक्षणिक सत्र में यह किताबें विद्यार्थियों को बांटी जाएंगी. छात्रों को किताबों के अलावा वर्दी व बैग भी मिलेंगें.
छात्रों को बर्दी और बैग भी दिए जाएंगे
बताया जा रहा है कि पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को हर वर्ष फ्री में किताबें बांटी जाती हैं. उसी के तहत स्कूलों में नए सेशन के लिए किताबें पहुंचना शुरू हो गई है. सरकारी स्कूलों के छात्रों को किताबों के अलावा वर्दी व बैग भी फ्री में बांटे जाते हैं. इस बार नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टीलनुमा बोतलें भी फ्री में बांटी गई हैं.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में GST चोरी से 8 करोड़ के कारोबार का खुलासा, 2 डीलरों से 68 लाख की रिकवरी