हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया कन्वीनर अभिषेक राणा ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. हमीरपुर में सोमवार को मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं लोगों के लिए कार्य कर रही हैं. वहीं, भाजपा भ्रष्टाचार करने में लगी है.
राणा का कहना है कि जहां एक तरफ लोग वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे हैं तो वहीं, भाजपा सरकार वर्चुअल रैलियों में लगी हुई हैं. सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं, लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार अपनी तारीफ करने में लगी है.
प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया कन्वीनर अभिषेक राणा का कहना है कि जल्द ही सोशल मीडिया टीम अभियान चलाएगी जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ उन कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा जो वैश्विक महामारी के दौर में लोगों के लिए कार्य कर उनको राहत प्रदान कर रही हैं.
राणा का कहना है कि भाजपा अपनी छवि को सुधारने के लिए झूठा कैंपेन चला रही है इस बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. जल्द ही इस मुहिम को शुरू किया जाएगा ताकि भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ सके यह भाषण देने का समय नहीं है बल्कि लोगों के लिए कार्य करने का समय है.
ये भी पढ़ें- करसोग में नशे के खिलाफ लामबंद, चलाया जा रहा भांग उखाड़ो अभियान