हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की बिझड़ी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद होम क्वारंटाइन व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है.
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला था उसने क्षेत्र के ही एक हेयर ड्रेसर को घर में बाल कटवाने के लिए बुलाया था. जानकारी के मुताबिक यहां हेयर ड्रेसर कई दिनों से घर-घर जाकर लोगों के बाल काट रहा था. कोरोना संक्रमित निकले व्यक्ति के बाल काटने के बाद इस हेयर ड्रेसर ने छह और लोगों के गांव में बाल काटे थे.
फिलहाल इस हेयर ड्रेसर को प्राइमरी कांटेक्ट में रखा गया है जिस वजह से यह आइसोलेशन में भेजा गया है जल्द ही इस के सैंपल लिए जाएंगे. इसके बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी भी संभव है. हालांकि इन लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी. बता दें कि अब इस मामले में एपिडेमिक एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. जिसकी पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि की है.
ईटीवी भारत के संवाददाता कमलेश भारद्वाज से विशेष बातचीत में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों को होम क्वारंटाइन नियमों का पालन करने के लिए चेताया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में 13,000 से अधिक लोग हमीरपुर जिला में बाहरी राज्यों से आए हैं.
ये भी पढ़ें- 500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार