हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में 19 मई 2019 को कुल 13,62,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 1764 मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद होगा.
डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 6,91,683 पुरूष तथा 6,70,579 महिला व 7 तृतीय जेंडर के मतदाता शामिल हैं. इनमें 24,245 सर्विस मतदाता हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र में 7,908 दिव्यांग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. वृद्धजनों व धात्री महिलाओं की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
संसदीय क्षेत्र में 1764 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 85 शहरी व 1679 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. ऐसे कुल 34 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 63 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
189 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
189 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान संपन्न करवाने के लिए 36 सेक्टर मेजिस्ट्रेट व 154 सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं.
इन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनुराग सिंह ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से राम लाल ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से देश राज, बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से राम सिंह शुक्ला, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की ओर से तुलसी राम, सत्य बहुमत पार्टी की ओर से कृष्ण गोपाल चुनाव लड़ रहे हैं.
5 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में
इसके अतिरिक्त पांच अन्य प्रत्याशी आशीष कुमार सुपुत्र तेज नाथ गांव व डाकखाना टिक्कर खतरियां तहसील भोंरज, अशोक शर्मा सुपुत्र ज्ञान चंद गांव व डाकखाना डंगोली, राधा कृष्ण सुपुत्र चुड़ू राम गांव दियोलरू डाकखाना बनखंडी, प्रवीन ठाकुर सुपुत्र रण सिंह ठाकुर गांव भगोल डाकखाना पटलांदर तथा विकास कुमार सुपुत्र प्रेम लाल गांव गलासन डाकखाना डबला तहसील घुमारवीं आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतांग टनल से होकर लाहुल की और रवाना हुए 500 मतदाता