हमीरपुर: जिला हमीरपुर की विकास खंड नादौन के तहत जिहन पंचायत में पंचायत भवन की निर्माण प्रक्रिया बाधित होने पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने मंगलवार को डीसी देवश्वेता बनिक (Hamirpur DC Debasweta Banik) से मुलाकात की. इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन कुमारी और जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी उपस्थित रहे.
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यहां पर एक व्यक्ति द्वारा डेढ़ कनाल भूमि पंचायत भवन के निर्माण के लिए दान दी गई है और इसके लिए 11,00000 रुपये की राशि भी निर्माण कार्य के लिए मिल गई है, लेकिन यहां पर कुछ शरारती तत्व इस काम को पूरा नहीं होने दे रहे हैं. जबकि पंचायत भवन के निर्माण के लिए बाकायदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
प्रधान सुमन देवी का कहना है कि उनकी पंचायत में निर्माण कार्य में कुछ लोग बाधा बन रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति द्वारा पंचायत भवन के निर्माण के लिए जमीन दान दी गई है. वहीं, अब उन्होंने हमीरपुर डीसी देवश्वेता बनिक से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी का कहना है कि पंचायत प्रधान को वहां पर कार्य करने से एक तरह से रोका जा रहा है. कुछ लोग वहां पर राजनीति कर कार्य को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. पंचायत भवन के निर्माण के लिए जमीन दान दी गई है. इसके बावजूद यहां पर कुछ लोग पंचायत भवन निर्माण की प्रक्रिया में अड़ंगा डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुड़िया केस सुलझाने वाली सीमा पाहूजा को मिला राष्ट्रपति मेडल, इन मामलों में भी निभा रहीं मुख्य भूमिका
पढ़ें- पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, यहां जाने से बच रहे सैलानी