हमीरपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने जेपी नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनना जेपी नड्डा के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि और सम्मान की बात है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद मिलना पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है. इससे पहले वो केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव बनने वाले पहले हिमाचली थे और अब पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें: महंगी लकड़ी से भरा कैंटर जब्त, नाकाबंदी के दौरान 3 गिरफ्तार
प्रोफेसर धूमल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के काम के लंबे अनुभव एवं अपनी परिपक्वता के कारण जेपी नड्डा बहुत सफल रहेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. नड्डा व्यक्तिगत जीवन में भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.