ETV Bharat / state

72 कनाल में बनेगा हिमाचल का पहला बस पोर्ट और हमीरपुर का अत्याधुनिक बस अड्डा: MLA आशीष शर्मा

हिमाचल प्रदेश का पहला बस पोर्ट हमीरपुर में बनने जा रहा है. इसके साथ ही बस स्टैंड हमीरपुर भी निर्मित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

MLA Ashish Sharma Pc In Hamirpur
हमीरपुर में विधायक आशीष शर्मा की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:56 PM IST

हमीरपुर में विधायक आशीष शर्मा की प्रेस वार्ता

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में बस स्टैंड के निर्माण का दशकों पुराना सपना जल्द ही साकार होगा. प्रदेश के पहले बस पोर्ट के निर्माण के साथ ही बस स्टैंड हमीरपुर भी निर्मित किया जाएगा. मुख्यालय से सटे बाईपास में इसके लिए 72 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है. यहां पर ग्रीन स्टेट की ओर कदम बढ़ा रहे हिमाचल का पहला बस पोर्ट निर्मित होगा. बस पोर्ट के साथ ही हमीरपुर में ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में बस पोर्ट के निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है. इस प्रोजेक्ट पर 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च आने की उम्मीद है. यह प्रदेश का पहला अत्याधुनिक बस पोर्ट होगा जिसमें आधुनिक बस स्टैंड भी निर्मित किया जाएगा.

'एक समय में चार्ज होंगी कई बसें, मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा': विधायक आशीष ने बताया कि इस बस पोर्ट एवं बस स्टैंड में एक समय एक साथ कईं इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. 2 साल के रिकॉर्ड समय में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका शिलान्यास करेंगे. ट्रांसपोर्टर के लिए ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल भी भी खोला जाएगा. इस कार्यालय के खुलने से प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर को लाभ मिलेगा इस कार्यालय को खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को चुना है इसके लिए वह उनके आभारी हैं.

शहीद अमित शर्मा का गांव सड़क सुविधा से जुड़ेगा: विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि शहीद अमित शर्मा के गांव के लिए सड़क निर्माण हेतु एफआरए केस मंजूरी के लिए भेजा गया है. जल्द ही शहीद के गांव को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी. एफआरए और एफसीए के केस अब निर्धारित समयावधि में हल होंगे, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इन केसों को हल करने के लिए अलग से समिति बनाई है.

विधायक ने कहा कि हेलिपोर्ट के लिए अमरोह चौक-नेरी रोड किनारे भूमि का प्रावधान कर लिया गया है. यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए हेलीटैक्सी की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह लोकेशन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बिल्कुल नजदीक है जिससे यहां पर प्रदेश भर के लोगों को सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने दिए ऐतिहासिक निर्णयविधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जनकल्याण में सुखाश्रय योजना को लागू किया है. विधवाओं को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख, मेधावी बच्चियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए पच्चीस हजार की सब्सिडी, खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने और गरीब बच्चों को पढ़ाई एक लिए एक फीसदी ब्याज पर राशि उपलब्ध करवाने के निर्णय सराहनीय है. उन्होंने विकास को सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है.

Read Also- दमदार नेता के रूप में उभरे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, देश के सौ प्रभावशाली नेताओं की सूची में हुए शामिल

हमीरपुर में विधायक आशीष शर्मा की प्रेस वार्ता

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में बस स्टैंड के निर्माण का दशकों पुराना सपना जल्द ही साकार होगा. प्रदेश के पहले बस पोर्ट के निर्माण के साथ ही बस स्टैंड हमीरपुर भी निर्मित किया जाएगा. मुख्यालय से सटे बाईपास में इसके लिए 72 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है. यहां पर ग्रीन स्टेट की ओर कदम बढ़ा रहे हिमाचल का पहला बस पोर्ट निर्मित होगा. बस पोर्ट के साथ ही हमीरपुर में ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में बस पोर्ट के निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है. इस प्रोजेक्ट पर 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च आने की उम्मीद है. यह प्रदेश का पहला अत्याधुनिक बस पोर्ट होगा जिसमें आधुनिक बस स्टैंड भी निर्मित किया जाएगा.

'एक समय में चार्ज होंगी कई बसें, मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा': विधायक आशीष ने बताया कि इस बस पोर्ट एवं बस स्टैंड में एक समय एक साथ कईं इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. 2 साल के रिकॉर्ड समय में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका शिलान्यास करेंगे. ट्रांसपोर्टर के लिए ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल भी भी खोला जाएगा. इस कार्यालय के खुलने से प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर को लाभ मिलेगा इस कार्यालय को खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को चुना है इसके लिए वह उनके आभारी हैं.

शहीद अमित शर्मा का गांव सड़क सुविधा से जुड़ेगा: विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि शहीद अमित शर्मा के गांव के लिए सड़क निर्माण हेतु एफआरए केस मंजूरी के लिए भेजा गया है. जल्द ही शहीद के गांव को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी. एफआरए और एफसीए के केस अब निर्धारित समयावधि में हल होंगे, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इन केसों को हल करने के लिए अलग से समिति बनाई है.

विधायक ने कहा कि हेलिपोर्ट के लिए अमरोह चौक-नेरी रोड किनारे भूमि का प्रावधान कर लिया गया है. यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए हेलीटैक्सी की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह लोकेशन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बिल्कुल नजदीक है जिससे यहां पर प्रदेश भर के लोगों को सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने दिए ऐतिहासिक निर्णयविधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जनकल्याण में सुखाश्रय योजना को लागू किया है. विधवाओं को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख, मेधावी बच्चियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए पच्चीस हजार की सब्सिडी, खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने और गरीब बच्चों को पढ़ाई एक लिए एक फीसदी ब्याज पर राशि उपलब्ध करवाने के निर्णय सराहनीय है. उन्होंने विकास को सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है.

Read Also- दमदार नेता के रूप में उभरे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, देश के सौ प्रभावशाली नेताओं की सूची में हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.