हमीरपुरः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल विधानसभा चुनाव के सियासी रण के लिए तैयार हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे धूमल ने साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. वह जिला के सराहकड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू हो रहे थे. विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा यूं तो चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन लोग उनके चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. चुनाव लड़ने पर पार्टी हाईकमान ही निर्णय लेगी. सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
धूमल के संकेत बेहद अहम
बीजेपी संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के प्रशिक्षण वर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस बार सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. बीजेपी संगठन के साथ धूमल भी विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं. हिमाचल की राजनीति के पुरोधा प्रेम कुमार धूमल के बयान और संकेतों का महत्व कम नहीं आंका जा सकता.
धूमल के बयान से सियासी सरगर्मी तेज होना तय
बेशक विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता धूमल के इस बयान से सियासी सरगर्मी तेज होना तय है. धूमल अगर साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर धर्म संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. बहरहाल, धूमल के चुनाव लड़ने पर बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा होगा, इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में ही छिपा है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न