ETV Bharat / state

धीरे-धीरे भारत से पिछड़ रहा चीन, अब ओछी हरकतों पर उतरा: धूमल - India China clash

लद्दाख के गलवन में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पूर्णतः चीन को जिम्मेदार ठहराया है. धूमल ने कहा कि एशिया महाद्वीप में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हुआ है. उससे चीन को पिछले काफी समय से परेशानी हो रही थी.

Prem Kumar Dhumal
प्रो. प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:20 PM IST

हमीरपुर: विश्व पटल पर धीरे-धीरे कई क्षेत्रों में भारत से पिछड़ रहा चीन अब ओछी हरकतों पर उतर आया है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है. उन्होंने सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख के गलवन में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के लिए पूर्णतः चीन को जिम्मेदार ठहराया है.

धूमल ने कहा कि एशिया महाद्वीप में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हुआ है. उससे चीन को पिछले काफी समय से परेशानी हो रही थी. कोविड संकट में भारत ने जिस तरह से विश्व के कई देशों को दवाइयां भेज कर व अन्य माध्यमों से मदद की उससे भी चीन को परेशानी हो रही थी. जी-7 देशों में भारत के शामिल होने पर भी चीन तिलमिलाया हुआ है. यही कारण है कि लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर चीन के सैनिक कुछ समय से भारतीय सैनिकों से टकराने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने चीन को सावधान करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जज्बे और भारत सरकार के राष्ट्रभक्त नेतृत्व को लेकर वह कोई गलतफहमी में न रहे. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश हित में कोई कड़ा फैसला प्रधानमंत्री जरूर लेंगें. भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे व सुदृढ़ केंद्रीय नेतृत्व के आगे चीन कहीं नहीं टिक पाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने गलवन में हुई हिंसक झड़प में देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लद्दाख सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के कडोहता गांव के सैनिक अंकुश ठाकुर की शाहदत से सारा हिमाचल व जिला हमीरपुर शोकग्रस्त है.

उनकी शहादत पर सभी देशवासियों को गर्व है. सभी सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों को हमारा शत शत नमन. धूमल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों को इस असीम दुख को सहने की भगवान शक्ति प्रदान करे. हम सब उनके इस दुख में बराबर के शरीक हैं.

बता दें कि लद्दाख सीमा पर गलवन घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में चीन को भारी नुकसान हुआ है. सीमा पर हुई इस झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की संभावना है. एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सीमा पर हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना की यूनिट का कमांडिंग अफसर ढेर हुआ है.

इस बीच चीन ने एक बार फिर से भारत पर उल्टा दोष मढ़ने की कोशिश की है. चीन ने अपना पुराना चरित्र दिखाते हुए भारत पर बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. चीन ने एकबार फिर झूठ का राग अलापने की कोशिश की है.

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. इस अहम बैठक के बाद राजनाथ ने हिंसक झड़प में शहीद जवानों को याद करते हुए कहा है कि देश उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

हमीरपुर: विश्व पटल पर धीरे-धीरे कई क्षेत्रों में भारत से पिछड़ रहा चीन अब ओछी हरकतों पर उतर आया है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है. उन्होंने सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख के गलवन में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के लिए पूर्णतः चीन को जिम्मेदार ठहराया है.

धूमल ने कहा कि एशिया महाद्वीप में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हुआ है. उससे चीन को पिछले काफी समय से परेशानी हो रही थी. कोविड संकट में भारत ने जिस तरह से विश्व के कई देशों को दवाइयां भेज कर व अन्य माध्यमों से मदद की उससे भी चीन को परेशानी हो रही थी. जी-7 देशों में भारत के शामिल होने पर भी चीन तिलमिलाया हुआ है. यही कारण है कि लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर चीन के सैनिक कुछ समय से भारतीय सैनिकों से टकराने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने चीन को सावधान करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जज्बे और भारत सरकार के राष्ट्रभक्त नेतृत्व को लेकर वह कोई गलतफहमी में न रहे. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश हित में कोई कड़ा फैसला प्रधानमंत्री जरूर लेंगें. भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे व सुदृढ़ केंद्रीय नेतृत्व के आगे चीन कहीं नहीं टिक पाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने गलवन में हुई हिंसक झड़प में देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लद्दाख सेक्टर में शहीद हुए हमीरपुर जिला के कडोहता गांव के सैनिक अंकुश ठाकुर की शाहदत से सारा हिमाचल व जिला हमीरपुर शोकग्रस्त है.

उनकी शहादत पर सभी देशवासियों को गर्व है. सभी सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों को हमारा शत शत नमन. धूमल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों को इस असीम दुख को सहने की भगवान शक्ति प्रदान करे. हम सब उनके इस दुख में बराबर के शरीक हैं.

बता दें कि लद्दाख सीमा पर गलवन घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में चीन को भारी नुकसान हुआ है. सीमा पर हुई इस झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की संभावना है. एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सीमा पर हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना की यूनिट का कमांडिंग अफसर ढेर हुआ है.

इस बीच चीन ने एक बार फिर से भारत पर उल्टा दोष मढ़ने की कोशिश की है. चीन ने अपना पुराना चरित्र दिखाते हुए भारत पर बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. चीन ने एकबार फिर झूठ का राग अलापने की कोशिश की है.

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. इस अहम बैठक के बाद राजनाथ ने हिंसक झड़प में शहीद जवानों को याद करते हुए कहा है कि देश उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.