ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: विपक्ष पर पूर्व सीएम धूमल का पलटवार, अटल को किया याद - नरसिम्हा राव

भारत में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोरोना से लड़ाई में पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं, विपक्ष सरकार को कोरोना पर काबू पाने में विफल बता रहा है और बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. कोरोना महामारी से जुड़ी तमाम समस्याओं पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

prem kumar dhumal exclusive interview
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:20 PM IST

हमीरपुर: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विपक्ष को लताड़ लगाई. कोरोना के बढ़ते मामलों और उचित व्यवस्थाओं के न होने के आरोप पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. राष्ट्र बचेगा तो पार्टियां भी बचेंगी, लेकिन कांग्रेस से ये उम्मीद नहीं की जा सकती.

प्रेम कुमार धूमल कहा कि विपक्ष में कई बार खुद को ऊंचा उठाने की क्षमता ही नहीं होती. नरसिम्हा राव की सरकार के समय बीजेपी विपक्ष में थी और उस समय अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे. उस समय नरसिम्हा राव ने अटल बिहारी वाजपेयी को यूएनओ में भारत का पक्ष रखने के लिए कहा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यूएनओ में भारत का पक्ष रखा था और उन्हें सफलता भी मिली थी. इसके लिए उनका अभिनंदन किया गया था. ये एक ऐतिहासिक घटना है. इसे आज भी याद किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चंबा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, 91 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि धरातल पर काम करना मुश्किल होता है और आलोचना करना आसान होता है. कांग्रेस ने आलोचना करने का विकल्प चुना है. प्रेम कुमार धूमल ने आखिरी में सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार के आदेशों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सभी मिलकर इस महामारी को खत्म करने में सहयोग दें

.

हमीरपुर: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विपक्ष को लताड़ लगाई. कोरोना के बढ़ते मामलों और उचित व्यवस्थाओं के न होने के आरोप पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. राष्ट्र बचेगा तो पार्टियां भी बचेंगी, लेकिन कांग्रेस से ये उम्मीद नहीं की जा सकती.

प्रेम कुमार धूमल कहा कि विपक्ष में कई बार खुद को ऊंचा उठाने की क्षमता ही नहीं होती. नरसिम्हा राव की सरकार के समय बीजेपी विपक्ष में थी और उस समय अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे. उस समय नरसिम्हा राव ने अटल बिहारी वाजपेयी को यूएनओ में भारत का पक्ष रखने के लिए कहा था. अटल बिहारी वाजपेयी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यूएनओ में भारत का पक्ष रखा था और उन्हें सफलता भी मिली थी. इसके लिए उनका अभिनंदन किया गया था. ये एक ऐतिहासिक घटना है. इसे आज भी याद किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: चंबा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, 91 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि धरातल पर काम करना मुश्किल होता है और आलोचना करना आसान होता है. कांग्रेस ने आलोचना करने का विकल्प चुना है. प्रेम कुमार धूमल ने आखिरी में सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकार के आदेशों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सभी मिलकर इस महामारी को खत्म करने में सहयोग दें

.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.