ETV Bharat / state

लंबे वक्त के बाद खेल मैदान खिलाड़ियों से गुलजार, टूर्नामेंट के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी - सिंथेटिक ट्रैक अणु

लॉकडाउन के बाद अब खेल मैदान तो खुल गए हैं, लेकिन प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के सामने वक्त कम और काम बहुत ज्यादा है. ऐसे में खिलाड़ियों को दोगुनी प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. टूर्नामेंट में खिताब पाने के लिए खिलाड़ी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. इसके साथ ही खेल विभाग के सामने खिलाड़ियों के सेहत के साथ-साथ कई चुनौतियां हैं.

hamirpur sports ground
hamirpur sports ground
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:56 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच हमीरपुर जिला में अब खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान खेल गतिविधियां बंद होने के कारण हॉस्टल, कॉलेज भी बंद हो गए थे, लेकिन अब सरकारी आदेश जारी होने के बाद फिर से खोल दिए गए हैं. जिसके बाद अब खिलाड़ी मैदानों में नजर आ रहे हैं. जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने भी खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं.

लॉकडाउन में खिलाड़ी रहे परेशान

लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खिलाड़ी संजीव का कहना है कि लॉकडाउन में घर में उन्हें प्रैक्टिस करने में दिक्कतें उठानी पड़ती थी, लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं. उन्होंने एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि अब प्रैक्टिस के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खिलाड़ी जितेंद्र कहते हैं फिलहाल उनकी प्रैक्टिस अच्छी चल रही है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बहुत दिक्कतें पेश आईं. पिछले समय को रिकवर करने के लिए अब वह दोगुनी मेहनत कर रहे हैं. जितेंद्र का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सेहत का अच्छे से ख्याल रखा लेकिन प्रैक्टिस जैसी होनी चाहिए थी वैसी नहीं हो पाई.

सौरव और सागर की परेशानी संजीव और जितेंद्र से अलग नहीं है या फिर यह कह सकते हैं कि इन खिलाड़ियों की तरह अन्य खिलाड़ियों को भी कोरोना काल में घर पर बैठकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी घर पर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे. अब जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं सामने है तो खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि खिताब अपने नाम कर सकें.

लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों से मैदान गुलजार

लंबे वक्त के बाद मैदान खिलाड़ियों से गुलजार हैं. खिलाड़ी भी मैदान पर वापसी से खुश हैं, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना काल की यादें डराने वाली है. घर की चारदीवारी में कैद रहना और प्रैक्टिस से लेकर फिटनेस गतिविधियों से दूरी ने इन खिलाड़ियों की तैयारियों को तगड़ा झटका दिया था. लॉकडाउन के दौरान खेल के मैदान से लेकर जिम तक पर ताले लटके रहे. अब करीब 10 महीने बाद धीरे-धीरे ही सही खिलाड़ियों की जिंदगी भी पटरी पर लौट रही है.

ऐसे खिलाड़ियों पर विभाग नहीं दे रहा दबाव

कई खिलाड़ी अपनी प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कुछ के लिए तैयारी का वक्त कोरोना की भेंट चढ़ गया है. इसलिए जो खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार नहीं हैं. फिटनेस या प्रैक्टिस की कमी के कारण इनमें हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं उनपर किसी तरह का दबाव नहीं है.

टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस में जुटे खिलाड़ी

जिला खेल विभाग हमीरपुर के वॉलीबॉल कोच विक्रम का कहना है कि 1 हफ्ते बाद मंडी में स्टेट टूर्नामेंट है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद घर से लौटे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक अणु के साथ ही बाल स्कूल हमीरपुर और सुजानपुर के मैदान में प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिए गए हैं, जिनमें अब खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

ये भी पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच हमीरपुर जिला में अब खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान खेल गतिविधियां बंद होने के कारण हॉस्टल, कॉलेज भी बंद हो गए थे, लेकिन अब सरकारी आदेश जारी होने के बाद फिर से खोल दिए गए हैं. जिसके बाद अब खिलाड़ी मैदानों में नजर आ रहे हैं. जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने भी खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं.

लॉकडाउन में खिलाड़ी रहे परेशान

लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खिलाड़ी संजीव का कहना है कि लॉकडाउन में घर में उन्हें प्रैक्टिस करने में दिक्कतें उठानी पड़ती थी, लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं. उन्होंने एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि अब प्रैक्टिस के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, खिलाड़ी जितेंद्र कहते हैं फिलहाल उनकी प्रैक्टिस अच्छी चल रही है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बहुत दिक्कतें पेश आईं. पिछले समय को रिकवर करने के लिए अब वह दोगुनी मेहनत कर रहे हैं. जितेंद्र का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सेहत का अच्छे से ख्याल रखा लेकिन प्रैक्टिस जैसी होनी चाहिए थी वैसी नहीं हो पाई.

सौरव और सागर की परेशानी संजीव और जितेंद्र से अलग नहीं है या फिर यह कह सकते हैं कि इन खिलाड़ियों की तरह अन्य खिलाड़ियों को भी कोरोना काल में घर पर बैठकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी घर पर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे. अब जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं सामने है तो खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि खिताब अपने नाम कर सकें.

लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों से मैदान गुलजार

लंबे वक्त के बाद मैदान खिलाड़ियों से गुलजार हैं. खिलाड़ी भी मैदान पर वापसी से खुश हैं, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना काल की यादें डराने वाली है. घर की चारदीवारी में कैद रहना और प्रैक्टिस से लेकर फिटनेस गतिविधियों से दूरी ने इन खिलाड़ियों की तैयारियों को तगड़ा झटका दिया था. लॉकडाउन के दौरान खेल के मैदान से लेकर जिम तक पर ताले लटके रहे. अब करीब 10 महीने बाद धीरे-धीरे ही सही खिलाड़ियों की जिंदगी भी पटरी पर लौट रही है.

ऐसे खिलाड़ियों पर विभाग नहीं दे रहा दबाव

कई खिलाड़ी अपनी प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कुछ के लिए तैयारी का वक्त कोरोना की भेंट चढ़ गया है. इसलिए जो खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार नहीं हैं. फिटनेस या प्रैक्टिस की कमी के कारण इनमें हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं उनपर किसी तरह का दबाव नहीं है.

टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस में जुटे खिलाड़ी

जिला खेल विभाग हमीरपुर के वॉलीबॉल कोच विक्रम का कहना है कि 1 हफ्ते बाद मंडी में स्टेट टूर्नामेंट है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद घर से लौटे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक अणु के साथ ही बाल स्कूल हमीरपुर और सुजानपुर के मैदान में प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिए गए हैं, जिनमें अब खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

ये भी पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं

Last Updated : Feb 7, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.