सुजानपुर: हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रम में सीढ़ी गांव के सभी लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. इसी बीच कक्कड़ व ज्याणा से भी दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. लोगों का कहना है कि विधायक राजेंद्र राणा ने सभी परिवारों के बीच दुख सुख में लोगोंं की मदद की है.
ग्रामीणों का बीजेपी पर आरोप
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के असहाय और गरीब परिवारों को भी आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं. इन लोगों का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से केवल उन्हें महंगाई से लेकर आर्थिक समस्या से ही दो-चार होना पड़ा है.
ये लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
जिन लोगों ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन किया उनमें अशोक कुमार, करमचंद, पवन सोनी, राज कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, प्रीतम, अजय कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, रणजीत सिंह, करमचंद, सुभाष चंद, मीना देवी, सुरजीत सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में सुधीर शर्मा का बड़ा ऐलान, अपने घर को कोविड सेंटर बनाने का दिया ऑफर
इस दौरान हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा के साथ पार्टी के कई अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन मुफ्त