हमीरपुर: भारी बारिश होने के चलते डिडवी टिक्कर सड़क पर पानी भर गया है, जिस कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर इतना पानी भर गया है कि पैदल चलना तो दूर की बात वाहन तक चलाना मुश्किल हो रहा है.
पानी की निकासी सही नहीं होने के चलते विभाग को भी सूचित किया गया. वाहन चालकों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस सड़क से जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके. दो पहिया वाहन चालकों के लिए इस रास्ते से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है.
वहीं, डिडवी टिक्कर पचांयत के उपप्रधान सुरजीत ने कहा कि ताल की तरफ से आने वाले पानी की निकासी के लिए दूसरी तरफ से नाली निकाल दी गई है. वहीं, कनकरी की तरफ से नाली निकालने के लिए विभाग ने जेसीबी लगाई है और जल्द समस्या को हल किया जाएगा.
वहीं, डिडवी पचांयत पचांयत के बीडीसी सुरेश का कहना ने कहा कि लोग अपनी जमीन से पानी की निकासी नहीं निकालने देते है. वहीं पिछले साल भी पचांयत प्रतिनिधियों व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से बैठक की थी, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.
कुल मिलाकर सभी लोगों का यही कहना है कि बारिश के चलते नालियां बंद हो गई थी, जिस कारण सड़क पर पानी जमा हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन में 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग