बड़सर/हमीरपुर: लोगों की सहूलियत के लिए किए जा रहे जनकल्याण के कार्य कैसे उन्हीं लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं इसकी जीती जागती बानगी बिझड़ी से आगे लगाए जा रहे पेवर ब्लॉक्स के कार्य को देखकर लगाई जा सकती है. पिछले लगभग 2 महीनों से सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया है जबकि ठेकेदार द्वारा अनुमति मात्र एक महीने के लिए ली गई थी. अब हालात ये हैं कि 1 किलोमीटर के दायरे में 2 महीनों बाद भी पेवर नहीं लग पाए हैं.
सड़क मार्ग पूरी तरह से बन्द है जबकि छोटी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गांव की पुरानी सड़क से व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां से गुजरने वाली गाड़ियां तंग मार्ग व सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण घण्टों जाम में फंसी रहती हैं. यहां से पिछले 2 महीनों से गुजरने वाले लोग प्रशासन और विभाग को कोसते आम तौर पर देखे जा सकते हैं.
प्रशासन और विभाग आंख मूंद कर सोया है
समाजसेवी विजय लखनपाल व अन्य वाहन चालकों नें आक्रोश भरे स्वर में कहा है कि प्रशासन और विभाग आंख मूंद कर सोया है. उसे आम जनता को हो रही परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है, जबकि वीआईएपी मूवमेंट के दौरान बंद पड़ी सड़कों को भी तुरन्त खोल दिया जाता है.
2 महीनों से सड़क बंद होने से ठप्प पड़ा व्यवसाय
बिझड़ी बाजार के व्यापारियों के का कहना है कि सड़क बंद होने से व्यापार ठप पड़ा हुआ है. इनका कहना है कि हमने विभाग का पूरा साथ देते हुए काम के दौरान एक महीने तक सड़क बंद करने का समर्थन किया था लेकिन अब 2 महीनों बाद भी काम खत्म नहीं हो सका है. लोगों का कहना है की यदि जल्द सड़क मार्ग नहीं खुलता है तो वाहन चालक, व्यापारी व बस ऑपरेटर मिलकर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे.
लोगों का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए वहां सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाया जाए और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए भी व्यवस्था की जाए. बताते चलें कि निर्माण स्थल पर दो या एक दिन बाद मात्र एक गाड़ी पहुंच पा रही है. मात्र 20 मीटर काम पूरा करने के बाद काम बंद हो जाता है जबकि सड़क भी बंद रहती है. ऐसे में लोगों का कहना है कि पहले ठेकेदार को पर्याप्त मात्रा में पेवर का प्रबंध करने के निर्देश दिए जाएं.
ठेकेदार को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
अधिशाषी अभियंता अनिल नागपाल का कहना है कि ठेकेदार को काम में तेजी लाने और पहले पेवर इकट्ठे करने के निर्देश दिए जाएंगे.
एएसआई बिझड़ी पूर्ण भगत का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग पर जाम की समस्या गम्भीर है. लोगों की दिक्कतों के समाधान के प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- शिमला: MC की मासिक बैठक में वार्डों में एम्बुलेंस रोड और बुक कैफे को हरी झंडी