हमीरपुर: उपमंडल बड़सर में अपग्रेडेशन के दौरान बिझड़ी-घोड़ीधबीरी सड़क पर लग रहे पेवर ब्लॉक्स से अब लोगों को गंदे पानी और गड्ढों से निजात मिलने वाली है. इससे पहले कुआं चौक से निकलते ही वाहन चालकों और आम लोगों का स्वागत गड्ढों और गंदे पानी से होता था. सड़क किनारे निकासी नालियों के बन्द होने के चलते अक्सर सड़क खराब हो जाती थी.
अब पेवर ब्लॉक्स लगाए जाने के बाद सड़क किनारे पक्की ड्रेन बनाई जानी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक किसी भी प्रकार का अतिक्रमण निकासी नालियों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि नालियों के ऊपर बनी पुलियों के कारण ही पानी का बहाव बाधित होता है और सड़क खराब और फिसलन भरी हो जाती है. अगर पेवर लगाने के बाद भी पानी सड़क पर बहता रहा तो स्थिति और भी बदतर हो सकती है.
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा का कहना है कि पेवर ब्लॉक्स लगने के बाद लोगों को साफ सुथरी सड़क की सुविधा मिलेगी. सड़क किनारे नालियों के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हटाया जाएगा और पक्की ड्रेन बनाई जाएगी. अब पेवर ब्लॉक्स लगाए जाने के बाद सड़क किनारे पक्की ड्रेन बनाई जानी है.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक किसी भी प्रकार का अतिक्रमण निकासी नालियों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्योंकि नालियों के ऊपर बनी पुलियों के कारण ही पानी का बहाव बाधित होता है और सड़क खराब व फिसलन भरी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री