ETV Bharat / state

"जनमंच में लोगों की रिकॉर्ड समस्याओं का हुआ निपटारा, यह नहीं था पिकनिक कार्यक्रम"

जनमंच कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को जवाब दिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 9:28 PM IST

मंडी: पूर्व की जयराम सरकार के समय में चले जनमंच कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस सरकार की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखा पलटवार किया है. मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार में जो जनमंच कार्यक्रम चला था वह जनता की समस्याओं के समाधान का मंच था.

नाटी डालकर आ जाते हैं सीएम सुक्खू

यह सुक्खू सरकार की पिकनिक नहीं थी जिसमें सीएम दूरदराज के गांवों में जाकर रात को नाटी डालकर वापस आ जाते हैं जबकि वहां की समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता. जनमंच में हर व्यक्ति के हाथ में माइक देकर उनकी समस्याओं को जाना जाता था और मौके पर ही उनका समाधान भी होता था.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

जनमंच में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा "मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आज तक इतिहास में सबसे ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान अगर हुए हैं तो वह जनमंच के कार्यक्रम में हुए हैं."

कांग्रेस सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसका समय आने पर खुलासा किया जाएगा और जिस दिन खुलासा होगा उस दिन सरकार के पांव तले जमीन खिसक जाएगी. सरकार बताना चाहिए कि बद्दी की एसपी रातों-रात अपना आवास छोड़कर कहां चली गई. लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, उद्योग विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी सरकार कोई जांच नहीं करवा रही है.

ये भी पढ़ें: HC का बड़ा आदेश: कॉन्ट्रैक्ट के बाद रेगुलर हुए कर्मियों को सालाना अर्जित वेतन वृद्धि देने के आदेश, 4 महीने में भुगतान करे सरकार

मंडी: पूर्व की जयराम सरकार के समय में चले जनमंच कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस सरकार की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखा पलटवार किया है. मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार में जो जनमंच कार्यक्रम चला था वह जनता की समस्याओं के समाधान का मंच था.

नाटी डालकर आ जाते हैं सीएम सुक्खू

यह सुक्खू सरकार की पिकनिक नहीं थी जिसमें सीएम दूरदराज के गांवों में जाकर रात को नाटी डालकर वापस आ जाते हैं जबकि वहां की समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता. जनमंच में हर व्यक्ति के हाथ में माइक देकर उनकी समस्याओं को जाना जाता था और मौके पर ही उनका समाधान भी होता था.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

जनमंच में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा "मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आज तक इतिहास में सबसे ज्यादा लोगों की समस्याओं के समाधान अगर हुए हैं तो वह जनमंच के कार्यक्रम में हुए हैं."

कांग्रेस सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसका समय आने पर खुलासा किया जाएगा और जिस दिन खुलासा होगा उस दिन सरकार के पांव तले जमीन खिसक जाएगी. सरकार बताना चाहिए कि बद्दी की एसपी रातों-रात अपना आवास छोड़कर कहां चली गई. लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, उद्योग विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी सरकार कोई जांच नहीं करवा रही है.

ये भी पढ़ें: HC का बड़ा आदेश: कॉन्ट्रैक्ट के बाद रेगुलर हुए कर्मियों को सालाना अर्जित वेतन वृद्धि देने के आदेश, 4 महीने में भुगतान करे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.