हमीरपुर: जिला हमीरपुर के झनियारा क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को एसपी हमीरपुर को भी शिकायत पत्र सौंपा है.
पीड़ित बुजुर्ग महिला इसरो देवी का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते उसका छोटा बेटा उसे परेशान कर रहा है. उनका छोटा बेटा और बहू उनके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट भी कर रहे हैं. बेटे ने घर पर कब्जा कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. इस समय वह अपनी मंझली बहू के पास रह रही हैं. इसके साथ ही घर के आंगन में बेटे ने मकान की निर्माण सामग्री फेंकी है. इसके चलते उसे परेशानी झेलनी पड़ रही है. बुजुर्ग महिला ने बेटे पर उनके एकाउंट से पैसे निकालने के भी आरोप लगाए हैं.
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, इस संदर्भ में एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि जमीनी विवाद के चलते मां के साथ बेटे द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग महिला ने पहले सदर थाना हमीरपुर उसके बाद महिला पुलिस थाना हमीरपुर में भी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद मंगलवार को बुजुर्ग महिला ने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है.
शिमला में 'ईमानदारी' से सामान बेच रहे दुकानदार, बढ़ती महंगाई से व्यापारी और आम जनता दोनों परेशान