हमीरपुर: गैर शिक्षक यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों की बैठक उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में कर्मचारी वर्ग से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने उपनिदेशक जसवंत सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा.
यूनियन ने ज्ञापन उपनिदेशक के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा है.बता दें कि शिक्षा विभाग के तहत अंशकालीन कर्मचारियों को 8 साल बाद दिहाड़ी दार बनाया जा रहा है और इसी वर्ग को 14 साल बाद नियमित किया जा रहा है. संघ ने इस समय को कम करने की मांग उठाई है.
इसके अलावा संघ ने समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सेवाकाल 60 वर्ष करने को लेकर भी आवाज बुलंद की है. वहीं, पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग रखी गई है.
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर के प्रधान सोमनाथ जगोता ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है, जिससे मांगों पर जल्द से जल्द सरकार गौर करने को कहा. उन्होंने कहा कि उपनिदेशक जसवंत सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से सुना है और जल्द ही सरकार को संघ की ओर से सौंपा गया ज्ञापन भेजने का आश्वासन भी दिया है.
बता दें कि हाल ही में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ हमीरपुर के जिला इकाई समेत ब्लॉक इकाइयों का भी गठन हुआ है. उसके बाद अब कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ महासंघ की बैठक का दौर शुरू हो गया है.