हमीरपुरः नगर परिषद सुजानपुर में अध्यक्ष के बाद अब उपाध्यक्ष के तख्तापलट की तैयारी भी हो गई है. भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहरा ने कांग्रेस और भाजपा के 4 पार्षदों को साथ लेकर वर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस बाबत बुधवार को एडीसी हमीरपुर रतन गौतम को प्रस्ताव सौंपा गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगर परिषद सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर ने उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी और पार्षदों को साथ लेकर अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था हालांकि अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष के चेहरे का चुनाव नहीं हो सका है, इससे पहले ही उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा गया है.
नगर परिषद सुजानपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहरा का कहना है कि कांग्रेस के दो पार्षदों और भाजपा समर्थित दो पार्षदों के समर्थन से वर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. साथ ही बुधवार को यह प्रस्ताव एडीसी हमीरपुर रतन गौतम को सौंपा गया.
यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों के दम पर ही नगर परिषद सुजानपुर के भाजपा नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. पहले पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर ने अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और अब अगर अशोक मेहरा ने सियासी चाल चलते हुए अपना दांव खेला है.
ये भी पढ़ेंः CM जयराम ने मकर संक्रांति पर इंजॉय की जेट स्की की सवारी
बता दें कि रमन भटनागर और अशोक मेहरा दोनों ही भाजपा समर्थित पार्षद हैं. नगर निकाय चुनावों के बाद दोनों में ढाई-ढाई साल की सत्ता तय हुई थी. रमन भटनागर ने तो अपना ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन अशोक मेहरा का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही उन्होंने पार्षदों को साथ लेकर अविश्वास प्रस्ताव ला दिया है, जिससे अब यहां पर सियासी घमासान मचा हुआ है.