ETV Bharat / state

ममता शर्मसार! हमीरपुर में रात के अंधेरे में फेंका नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाली प्रताप गली में एक नवजात का शव मिला. नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है.

Newborn Dead body found in Pratap Gali of Hamirpur
हमीरपुर की प्रताप गली में मिला नवजात का शव हमीरपुर की प्रताप गली में मिला नवजात का शव
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:57 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाली प्रताप गली में एक नवजात का शव मिला है. नवजात का शव घरों के पीछे पड़ा हुआ देखकर लोगों के होश उड़ गए. नवजात नग्न अवस्था में यहां पर फेंका गया था. इसके शरीर पर किसी भी तरह का कोई कपड़ा नहीं था. हैरानी इस बात की रात के समय इसे यहां कौन फेंक गया किसी को पता नहीं चला है. जिस तरह से नवजात को यहां फेंकना गया है फेंकने वाले को मालूम था कि इन घरों के पीछे सीसीटीवी कैमरा नहीं है. यदि शव को घरों के आगे की तरफ फेंका जाता तो सारी हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जानी.

नवजात का शव घरों के पीछे पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यहां पर किसी के गर्भवती होने की सूचना नहीं है. ऐसे में यह मामला और भी पेचीदा हो गया है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच करेगी.

जानकारी के मुताबिक प्रताप गली में कुछेक घरों के पीछे शुक्रवार दोपहर के समय एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा गया. मकान में किराए के कमरे में रहने वाली महिला जब झाड़ू लगाने के लिए पीछे की तरफ गई तो उसने नवजात का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा. लोगों का मानना है कि किसी ने रात के समय नवजात का शव यहां फेंका है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मालूम होगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या फिर खुले में फेंक देने से इसकी मृत्यु हुई है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटी कैमरों की फुटेज का खंगाली जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर से संपर्क स्थापित किया जाएगा और जानने का प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में कितनी महिलाओं की डिलीवरी हुई है. डिलीवरी का डाटा मिलने के बाद उन महिलाओं को तलाशा जाएगा जिनके नवजात की पैदा होते ही मृत्यु हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढें: मंडी में ममता शर्मसार: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाली प्रताप गली में एक नवजात का शव मिला है. नवजात का शव घरों के पीछे पड़ा हुआ देखकर लोगों के होश उड़ गए. नवजात नग्न अवस्था में यहां पर फेंका गया था. इसके शरीर पर किसी भी तरह का कोई कपड़ा नहीं था. हैरानी इस बात की रात के समय इसे यहां कौन फेंक गया किसी को पता नहीं चला है. जिस तरह से नवजात को यहां फेंकना गया है फेंकने वाले को मालूम था कि इन घरों के पीछे सीसीटीवी कैमरा नहीं है. यदि शव को घरों के आगे की तरफ फेंका जाता तो सारी हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जानी.

नवजात का शव घरों के पीछे पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यहां पर किसी के गर्भवती होने की सूचना नहीं है. ऐसे में यह मामला और भी पेचीदा हो गया है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच करेगी.

जानकारी के मुताबिक प्रताप गली में कुछेक घरों के पीछे शुक्रवार दोपहर के समय एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा गया. मकान में किराए के कमरे में रहने वाली महिला जब झाड़ू लगाने के लिए पीछे की तरफ गई तो उसने नवजात का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा. लोगों का मानना है कि किसी ने रात के समय नवजात का शव यहां फेंका है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मालूम होगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या फिर खुले में फेंक देने से इसकी मृत्यु हुई है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटी कैमरों की फुटेज का खंगाली जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर से संपर्क स्थापित किया जाएगा और जानने का प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में कितनी महिलाओं की डिलीवरी हुई है. डिलीवरी का डाटा मिलने के बाद उन महिलाओं को तलाशा जाएगा जिनके नवजात की पैदा होते ही मृत्यु हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढें: मंडी में ममता शर्मसार: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.