ETV Bharat / state

हेल्थ टीम पर थूकने के मामले में बड़ी लापरवाही, डॉक्टर ने CMO से कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग - cmo hamirpur

हमीरपुर में कोरोना की जांच के लिए स्क्रीनिंग के कार्य में जुटी हेल्थ टीम पर व्यक्ति के थुकने का मामले में लापरवाही सामने आई है. इस मामले मेें आरोपी को लोगों ने मानसिक तौर पर बीमार भी बताया है. वहीं, स्वास्थय विभाग की ओर से बताया गया कि इस मामले की पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है.

civil hospital hamirpur
सिविल अस्पताल हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:41 PM IST

हमीरपुर : नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-11 बड़ू में कोरोना स्क्रीनिंग के कार्य में जुटी हेल्थ टीम पर थूकने के प्रयास के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस व्यक्ति के सैंपल ले लिए गए हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि स्थानीय लोगों और विभाग से मिली सूचना के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक तौर पर भी अस्थिर लग रहा है. बावजूद इसके इसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सूचना के बावजूद यहां पर सावधानी नहीं बरती जा रही है यदि यह व्यक्ति यहां से भाग जाता है, तो बड़ी परेशानी भविष्य में पेश आ सकती है. जबकि विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना है कि यह व्यक्ति मानसिक तौर पर कुछ अस्थिर है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह बेहतर होता कि उस व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाता था, जिससे सुरक्षा कर्मियों की भी इस पर नजर रह पाती. विभाग के अनुसार इस व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रविवार को भेज दिए गए हैं.

जब इस बारे में सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी. इस शिकायत को पुलिस को प्रेषित कर दिया गया है. साथ ही व्यक्ति के सैंपल रविवार को ले लिए गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से सूचना मिल रही है कि इस व्यक्ति की दिमागी हालत सही नहीं है.

अकेला रहने के बावजूद व्यक्ति को किया गया होम क्वारंटाइन

वहीं दिमागी हालत अस्थिर होने के बावजूद व्यक्ति अकेला रहता है. हैरानी की बात ये है कि इस हाल में भी व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया है. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने भी माना है कि ऐसा ही है.

वहीं, जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.

हमीरपुर : नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-11 बड़ू में कोरोना स्क्रीनिंग के कार्य में जुटी हेल्थ टीम पर थूकने के प्रयास के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस व्यक्ति के सैंपल ले लिए गए हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि स्थानीय लोगों और विभाग से मिली सूचना के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक तौर पर भी अस्थिर लग रहा है. बावजूद इसके इसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सूचना के बावजूद यहां पर सावधानी नहीं बरती जा रही है यदि यह व्यक्ति यहां से भाग जाता है, तो बड़ी परेशानी भविष्य में पेश आ सकती है. जबकि विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना है कि यह व्यक्ति मानसिक तौर पर कुछ अस्थिर है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह बेहतर होता कि उस व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाता था, जिससे सुरक्षा कर्मियों की भी इस पर नजर रह पाती. विभाग के अनुसार इस व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रविवार को भेज दिए गए हैं.

जब इस बारे में सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी. इस शिकायत को पुलिस को प्रेषित कर दिया गया है. साथ ही व्यक्ति के सैंपल रविवार को ले लिए गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से सूचना मिल रही है कि इस व्यक्ति की दिमागी हालत सही नहीं है.

अकेला रहने के बावजूद व्यक्ति को किया गया होम क्वारंटाइन

वहीं दिमागी हालत अस्थिर होने के बावजूद व्यक्ति अकेला रहता है. हैरानी की बात ये है कि इस हाल में भी व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया है. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने भी माना है कि ऐसा ही है.

वहीं, जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.