हमीरपुर: इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की ओर से की जा रही बयानबाजी पर हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने निशाना साधा है. कांग्रेसी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के नेता कुछ नहीं कर पाए, लेकिन अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के लिए नई योजनाएं ला रहे हैं तो कांग्रेस को ये रास नहीं आ रहा.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में विधायक रहते हुए उन्होंने देखा था कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को आगे ले जाने के लिए कोई अहम कदम नहीं उठाया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास की कमी है वे कांग्रेस सरकार की नाकामियों की वजह से है.
विधायक ने बताया कि धर्मशाला में 8 नवंबर को इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते है. उन्होंने कहा कि टूरिज्म के क्षेत्र में जयराम सरकार सराहनीय कार्य कर रही है.
वहीं कांग्रेस के श्वेत पत्र मांगने पर उन्होंने कहा कि छोटी- छोटी बातों पर श्वेत पत्र मांगना सही नहीं होता. कांग्रेस हर छोटी पर श्वेत पत्र मांग रही है यदि कहीं सरकार को लगता है तो सरकार खुद श्वेत पत्र जारी करने में गुरेज नहीं करेगी लेकिन जरूरत हो तब ही श्वेत पत्र दिया जाता है.