ETV Bharat / state

दादी ने मंदिर का छज्जा बढ़वाया, शिवरात्री पर सजावट करते हुए HT लाइन की चपेट में आने से पोते की मौत

शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर सजावट में लगे युवक की 11 केवी एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:22 PM IST

हमीरपुर: शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर सजावट में लगे युवक की 11 केवी एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस चौकी अवाहदेवी के तहत ग्राम पंचायत बगवाड़ा के बौहण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ.
सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस की टीम और बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है. बौहण गांव निवासी करण कुमार (30) सोमवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर स्थानीय शिव मंदिर में फूल मालाएं लगा रहा था. इस दौरान वह फूल मालाएं लगाकर मंदिर के छत पर पड़े फूलों को उठाकर उठा और मंदिर छत के उपर से गुजरने वाली 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

hamirpur, Youth going to temple gets hit by HT line
डिजाइन फोटो
मृतक करण अमृतसर में प्राइवेट नौकरी करता था. वह कुछ दिन पूर्व ही घर आया था. मृतक के पिता पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता गृहणी है. मृतक की बहन की शादी हो चुकी है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं बिजली बोर्ड एसडीओ सीएल शर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.मृतक की दादी ने ही करवाया था मंदिर का विस्तारशिव मंदिर बौण का विस्तारीकरण मृतक करण कुमार की दादी ने ही करवाया था. इस कारण मंदिर के बढ़े हुए छज्जे से बिजली तारों की दूरी कम हो गई. मृतक के परिवार को क्या पता था कि जिस मंदिर का वह विस्तारीकरण कर रहे हैं, एक दिन उसी मंदिर की छत उनके बेटे की मौत का कारण बनेंगी. वहीं मंदिर के बीच एक अन्य बिजली पोल भी स्थापित है, जिससे और हादसे होने की संभावना भी बनी हुई है. मृतक जैसे ही छत पर खड़ा हुआ तो उसका सिर बिजली तारों से छुआ और एक झटके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस संबंध में पंचायत प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि मृतक की दादी ने मंदिर का विस्तारीकरण करवाया था. क्या पता था कि एक दिन यही करण की मौत का कारण बनेगा.

हमीरपुर: शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर सजावट में लगे युवक की 11 केवी एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस चौकी अवाहदेवी के तहत ग्राम पंचायत बगवाड़ा के बौहण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ.
सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस की टीम और बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है. बौहण गांव निवासी करण कुमार (30) सोमवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर स्थानीय शिव मंदिर में फूल मालाएं लगा रहा था. इस दौरान वह फूल मालाएं लगाकर मंदिर के छत पर पड़े फूलों को उठाकर उठा और मंदिर छत के उपर से गुजरने वाली 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

hamirpur, Youth going to temple gets hit by HT line
डिजाइन फोटो
मृतक करण अमृतसर में प्राइवेट नौकरी करता था. वह कुछ दिन पूर्व ही घर आया था. मृतक के पिता पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता गृहणी है. मृतक की बहन की शादी हो चुकी है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं बिजली बोर्ड एसडीओ सीएल शर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.मृतक की दादी ने ही करवाया था मंदिर का विस्तारशिव मंदिर बौण का विस्तारीकरण मृतक करण कुमार की दादी ने ही करवाया था. इस कारण मंदिर के बढ़े हुए छज्जे से बिजली तारों की दूरी कम हो गई. मृतक के परिवार को क्या पता था कि जिस मंदिर का वह विस्तारीकरण कर रहे हैं, एक दिन उसी मंदिर की छत उनके बेटे की मौत का कारण बनेंगी. वहीं मंदिर के बीच एक अन्य बिजली पोल भी स्थापित है, जिससे और हादसे होने की संभावना भी बनी हुई है. मृतक जैसे ही छत पर खड़ा हुआ तो उसका सिर बिजली तारों से छुआ और एक झटके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस संबंध में पंचायत प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि मृतक की दादी ने मंदिर का विस्तारीकरण करवाया था. क्या पता था कि एक दिन यही करण की मौत का कारण बनेगा.

शिवरात्रि के लिए मंदिर जा रहा युवक एचटी लाइन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत
हमीरपुर

शिवरात्रि त्योहार के लिए मंदिर सजावट में लगे युवक की 11 केवी एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस चौकी अवाहदेवी के तहत ग्राम पंचायत बगवाड़ा के बौहण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस की टीम और बिजली बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है। 

बौहण गांव निवासी करण कुमार(30) पुत्र राकेश कुमार सोमवार को शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर स्थानीय शिव मंदिर में फूल मालाएं लगा रहा था। इस दौरान वह फूल मालाएं लगाकर मंदिर के छत पर पड़े फूलों को उठाकर उठा और मंदिर छत के उपर से गुजरने वाली 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक करण अमृतसर में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ दिन पूर्व ही घर आया था। मृतक के पिता पूर्व सैनिक हैं, जबकि माता गृहणी है। मृतक की बहन की शादी हो चुकी है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि पुलिस मौके परद गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बिजली बोर्ड एसडीओ सीएल शर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

बाक्स..


मृतक की दादी ने ही करवाया था मंदिर का विस्तार 


शिव मंदिर बौण का विस्तारीकरण मृतक करण कुमार की दादी ने ही करवाया था। इस कारण मंदिर के बढ़े हुए छज्जे से बिजली तारों की दूरी कम हो गई। मृतक के परिवार को क्या पता था कि जिस मंदिर का वह विस्तारीकरण कर रहे हैं, एक दिन उसी मंदिर की छत उनके बेटे की मौत का कारण बनेंगी। वहीं मंदिर के बीच एक अन्य बिजली पोल भी स्थापित है। जिससे और हादसे होने की संभावना भी बनी हुई है। मृतक जैसे ही छत पर खड़ा हुआ तो उसका सिर बिजली तारों से छुआ और एक झटके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में पंचायत प्रधान संजीव कुमार का कहना है कि मृतक की दादी ने मंदिर का विस्तारीकरण करवाया था। क्या पता था कि एक दिन यह करण की मौत का कारण बनेगा। 



Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.