हमीरपुरः जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. शनिवार रात को हुई बारिश के बाद अवाह देवी में लैंडस्लाइड से मलबा गिरने के कारण दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण हमीरपुर के 2 एनएच और 13 सड़क के बंद हो गई थी.
बता दें कि हमीरपुर में भारी बारिश के कारण हमीरपुर-रंगस, गलोड़-हमीरपुर, हमीरपुर-जाहु, बिझड़ी-उखली समेत कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो सकी हैं. इसके अलावा कई जगहों पर मकान, गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. संपर्क सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी है भारी बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.
वहीं, अवाह देवी में लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क को बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही टौणीदेवी उपमंडल के लगभग सभी रोड़ बहाल हो गए हैं.
ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में हुए नुकसान के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और सड़कों को भी बहाल किया जा रहा है लेकिन, लगातार जारी बारिश से दिक्कत पेश आ रही है.