ETV Bharat / state

हमीरपुर में भारी बारिश का कहर, दर्जनों सड़कें बंद, कई भवनों को नुकसान

हमीरपुर में भारी बारिश का कहर का जम कर बरस रहा है. सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी है लेकिन, प्रशासन सड़क बहाल करने में लगा हुआ है. डीसी हमीरपुर ने कहा कि लगातार हो रही भारी बरसात के कारण बचाव कार्य और अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने में परेशानी हो रही है.

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:05 PM IST

heavy rain in hamirpur

हमीरपुरः जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. शनिवार रात को हुई बारिश के बाद अवाह देवी में लैंडस्लाइड से मलबा गिरने के कारण दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण हमीरपुर के 2 एनएच और 13 सड़क के बंद हो गई थी.

बता दें कि हमीरपुर में भारी बारिश के कारण हमीरपुर-रंगस, गलोड़-हमीरपुर, हमीरपुर-जाहु, बिझड़ी-उखली समेत कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो सकी हैं. इसके अलावा कई जगहों पर मकान, गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. संपर्क सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी है भारी बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

वहीं, अवाह देवी में लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क को बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही टौणीदेवी उपमंडल के लगभग सभी रोड़ बहाल हो गए हैं.

heavy rain in hamirpur
हमीरपुर में भारी बारिश का कहर

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में हुए नुकसान के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और सड़कों को भी बहाल किया जा रहा है लेकिन, लगातार जारी बारिश से दिक्कत पेश आ रही है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

हमीरपुरः जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. शनिवार रात को हुई बारिश के बाद अवाह देवी में लैंडस्लाइड से मलबा गिरने के कारण दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण हमीरपुर के 2 एनएच और 13 सड़क के बंद हो गई थी.

बता दें कि हमीरपुर में भारी बारिश के कारण हमीरपुर-रंगस, गलोड़-हमीरपुर, हमीरपुर-जाहु, बिझड़ी-उखली समेत कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो सकी हैं. इसके अलावा कई जगहों पर मकान, गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. संपर्क सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी है भारी बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

वहीं, अवाह देवी में लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क को बहाल कर दिया गया है. इसके साथ ही टौणीदेवी उपमंडल के लगभग सभी रोड़ बहाल हो गए हैं.

heavy rain in hamirpur
हमीरपुर में भारी बारिश का कहर

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि जिले में हुए नुकसान के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और सड़कों को भी बहाल किया जा रहा है लेकिन, लगातार जारी बारिश से दिक्कत पेश आ रही है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

Intro:बारिश के कारण सड़के बंद, लैंडस्लाइड से गाड़ियों को हुआ नुकसान मकान और गौशाला भी ढहे
हमीरपुर।
हमीरपुर जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है. शनिवार रात को हुई बारिश के बाद जिला से गुजरने वाले दो एनएच और 13 सड़क के बंद हो गई थी, इनमे से कुछ सड़कों को 10:00 बजे तक बहाल कर दिया गया। लगातार बारिश के कारण सड़कों के बंद होने का खतरा बना हुआ है और कई जगह पर लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
अवाह देवी में लैंडस्लाइड से दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। सुजानपुर-संधोल वाया जंगलवेरी सड़क को बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही टौणीदेवी उपमंडल के लगभग सभी रोड बहाल हो गए हैं। पटलन्दर-रंगर सड़क को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। हमीरपुर-रंगस,गलोड़-हमीरपुर, हमीरपुर-जाहु, बिझड़ी-उखली समेत कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो सकी हैं इसके अलावा कई जगहों पर मकान गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है संपर्क सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी है भारी बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उधर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि नुकसान के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं वहीं सड़कों को भी बहाल किया जा रहा है अधिकतर सड़कें दोपहर तक बहाल कर ली गई हैं लेकिन लगातार जारी बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत पेश आ रही है लोगों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।


Body:gxbxb


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.