ETV Bharat / state

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सराहा केंद्र सरकार का बजट

सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा.

ca budget reaction hamirpur
सीए बजट पर प्रतिक्रिया हमीरपुर
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:51 PM IST

हमीरपुर: केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा. सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के इस बजट को सराहा है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. साथ ही करदाता पिछले टैक्स स्लैब के अनुसार कर अदा व इस नए स्लैब को भी अपना सकते हैं.

आयकर बार संघ हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष व कर अधिवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स, 10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स ,12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी टैक्स, 15 लाख से ऊपर तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान किया गया है.

वीडियो

सुशील शर्मा ने कहा कि इस बार धारा-80सी की छूट को इन स्लैबस पर खत्म किया गया है, लेकिन कोई धारा 80-सी की छूट लेना चाहता है तो अपनी सुविधानुसार अगले तीन साल तक वो पुरानी पद्धति अपना सकता है.

सीए अविनाश चंदेल का कहना है कि आयकर की दृष्टि से यह बजट सराहनीय है. इससे आम करदाताओं को अच्छी राहत मिली है. सीए संदीप शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक कर नहीं देना पड़ेगा. हालांकि रिटर्न भरना बेहतर रहेगा, लेकिन कर को इस बार बजट में सरल किया गया है.

सीए शिप्रा ठाकुर ने कहा कि आयकर की दृष्टि से महिलाओं के लिए कुछ खास इस बजट में नहीं है. वहीं, ओवरऑल बजट महिलाओं के लिए लाभकारी दिख रहा है, लेकिन कामकाजी महिलाओं के लिए आयकर की दृष्टि से इसमें कुछ खास नहीं है.

यूनियन बजट को लेकर हिमाचल चैप्टर ऑफ आईसीएआई और आयकर बार संघ हमीरपुर ने संतोष प्रकट किया गया है और इसे एक संतुलित बजट करार दिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में केंद्रीय बजट को लोगों ने सराहा, युवाओं ने देश हित में बताया

हमीरपुर: केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा. सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के इस बजट को सराहा है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. साथ ही करदाता पिछले टैक्स स्लैब के अनुसार कर अदा व इस नए स्लैब को भी अपना सकते हैं.

आयकर बार संघ हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष व कर अधिवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स, 10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स ,12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी टैक्स, 15 लाख से ऊपर तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान किया गया है.

वीडियो

सुशील शर्मा ने कहा कि इस बार धारा-80सी की छूट को इन स्लैबस पर खत्म किया गया है, लेकिन कोई धारा 80-सी की छूट लेना चाहता है तो अपनी सुविधानुसार अगले तीन साल तक वो पुरानी पद्धति अपना सकता है.

सीए अविनाश चंदेल का कहना है कि आयकर की दृष्टि से यह बजट सराहनीय है. इससे आम करदाताओं को अच्छी राहत मिली है. सीए संदीप शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक कर नहीं देना पड़ेगा. हालांकि रिटर्न भरना बेहतर रहेगा, लेकिन कर को इस बार बजट में सरल किया गया है.

सीए शिप्रा ठाकुर ने कहा कि आयकर की दृष्टि से महिलाओं के लिए कुछ खास इस बजट में नहीं है. वहीं, ओवरऑल बजट महिलाओं के लिए लाभकारी दिख रहा है, लेकिन कामकाजी महिलाओं के लिए आयकर की दृष्टि से इसमें कुछ खास नहीं है.

यूनियन बजट को लेकर हिमाचल चैप्टर ऑफ आईसीएआई और आयकर बार संघ हमीरपुर ने संतोष प्रकट किया गया है और इसे एक संतुलित बजट करार दिया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में केंद्रीय बजट को लोगों ने सराहा, युवाओं ने देश हित में बताया

Intro:आयकर बार संघ हमीरपुर ने सराहा केंद्र सरकार का बजट, जाने आयकर में नए स्लैब का खेल
हमीरपुर.
केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा. सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के इस बजट को सराहा है जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है वही यह मौका भी दिया गया है कि वह पिछले टैक्स स्लैब के अनुसार कर अदा कर सके अथवा फिर इस नए स्लैब को भी अपना सकते हैं.


Body:byte 01
आयकर बार संघ हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं कर अधिवक्ता सुशील शर्मा कहा कि है कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10ः टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15ः टैक्स,10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20ः टैक्स,12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25ः टैक्स, 15 लाख से ऊपर तक कि आय पर 30ः टैक्स का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार धारा 80 सी की छूट को इन स्लैबस पर खत्म किया गया है लेकिन कोई धारा 80 सी की छूट लेना चाहता है तो अपनी सुविधानुसार अगले तीन साल तक वो पुरानी पद्धति अपना सकता है।

byte 02 सीए अविनाश चंदेल का कहना है कि आयकर की दृष्टि से यह बजट सराहनीय है इससे आम करदाताओं को अच्छी राहत मिली है।

byte 03 सीए संदीप शर्मा का कहना है कि 500000 तक कर नहीं देना पड़ेगा हालांकि रिटर्न भरना बेहतर रहेगा लेकिन कर को इस बार बजट में सरल किया गया है।

बाइट 04
सीए शिप्रा ठाकुर का कहना है कि आयकर की दृष्टि से अगर देखा जाए तो महिलाओं के लिए कुछ खास इस बजट में नहीं है वही ओवरऑल बजट को अगर देखा जाए तो उसमें महिलाओं के लिए कहीं ना कहीं बजट लाभकारी दिख रहा है लेकिन कामकाजी महिलाओं के लिए आयकर की दृष्टि से इसमें कुछ खास नहीं है।


Conclusion: युनियन बजट को लेकर हिमाचल चैप्टर आॅफ आईसीएआई तथा आयकर बार संघ हमीरपुर द्वारा संतोष प्रकट किया गया है तथा इसे एक संतुलित बजट करार दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.