हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमीरपुर बाजार में रैली निकाली. रैली को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कैंपस से शुरू हुई यह रैली गांधी चौक से होते हुए रैली भोटा चौक के बाद बाल स्कूल हमीरपुर पहुंची. रैली के दौरान छात्रों ने नशा निवारण को लेकर संदेश दिया.
बता दें कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश सरकार के नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया था. इसके अलावा आगामी दिनों में भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हमीरपुर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.