हमीरपुरः जिला के उपमंडल भोरंज में होम क्वांरटाइन नियम तोड़ने व लॉकडाउन में शराब बेचने के मामले सामने आए हैं. इन मामलों में पर दो व्यक्तियों पर भोरंज पुलिस ने कार्रवाई की है.
भोंरज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में ग्राम पंचायत पट्टा के प्रधान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बाहरी राज्य से आए विक्रम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ग्राम पट्टा जो घर में क्वरांटाइन किया गया था, वह अपने ससुराल चला गया था.
इस व्यक्ति ने होम क्वरांटाइन की अवेहलना की है. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 104/20 के तहत धारा 188, 271 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में दर्ज किया है.
दूसरे मामले में साहिब सिंह पुत्र शेर सिंह ग्राम कटोहि डाकघर चौकठ तहसील ज्वालाजी जिला कांगड़ा के भ्याड़ में सेल्जमैन है. जो ठेका शराब ठाकुर एंड कंपनी भ्याड़ तहसील भोरंज में कर्फ्यू के समय ठेके से शराब बेच रहा था.
उससे दो बोतल देसी संतरा व दो बीयर बरामद की है, जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 105/20 धारा 188, 269 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दर्ज किया है.
भोरंज पुलिस थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने दोनों मामलों की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. क्वांरटाइन नियम तोड़ने वाले आरोपी के खिलाफ को मामला दर्ज कर क्वांरटाइन सेंटर भेज दिया है.
पढ़ेंः 500 साल पुरानी अकबर नहर के आएंगे अच्छे दिन, होगा जीर्णोद्धार