हमीरपुर: टाउन हाल हमीरपुर में सोमवार को प्रदेश डिपो संचालक समिति का राज्यस्तरीय चुनाव आयोजित किया गया. इस चुनाव में प्रदेश भर के डिपो संचालक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया. डिपो संचालक संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अशोक कवि को दूसरी बार समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कमान सौंपी. दूसरी दफा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त हुए अशोक कवि ने सभी संघ के सदस्यों नियुक्त के आभार व्यक्त किया है. इस दौरान समिति की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है.
'कांग्रेस ने मांगों को पूरा करने का दिया था आश्वासन': दरअसल, प्रदेश के डिपो संचालकों की मांगों को दोहराते हुए नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि डिपो होल्डरों की लंबित मांग अभी तक पूरा नहीं हो पाई है. हालात ऐसे है कि सत्ता परिवर्तन के बाद भी डिपो संचालकों के दिन नहीं बदले हैं. बीस हजार रूपये मासिक वेतन की मांग डिपो संचालक लंबे समय से उठा रहे हैं. इसको लेकर पूर्व में भाजपा सरकार से कई दफा मांग की गई. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था. बाकायदा घोषणा पत्र में कांग्रेस ने डिपो संचालकों की इस मांग को जगह दी थी, लेकिन अब इस विषय पर छह माह बीतने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.
'जल्द ही अपने वादे को पूरा करे प्रदेश सरकार': कवि ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद अभी तक डिपो संचालक समिति की मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के समय समिति ने कई दफा विभिन्न मंचों पर अपनी मांगे प्रस्तुत की थी, लेकिन उस समय भाजपा की सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया था. पूर्व सरकार में इस मांग के समर्थन में डिपो संचालकों ने प्रदर्शन भी किया था. उस समय मौजूदा सरकार के नेताओं ने समर्थन देने की बात कही थी और संघ की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया था. मौजूदा समय में भी सरकार द्वारा अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. अशोक कवि ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में राशन डिपो संचालकों को 20 हजार मासिक वेतन, लाइसेंस भी होगा लाइफटाइमः मुकेश अग्निहोत्री