भोरंज/हमीरपुर: हरियाणा के पलवल में चल रही राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन भी जारी रहा. अच्छे खेल की बदौलत तीनों वर्गों में हिमाचल प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
शुक्रवार को सबसे पहले सुबह दस बजे हिमाचल प्रदेश जूनियर वर्ग का मुकाबला मेजबान हरियाणा की खिलाड़ियों के साथ हुआ. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए हरियाण की टीम को तीन अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अभिनव ने तीन, भूमिका ने तीन दिनेश व शालू ने एक-एक गोल किया. निष्ठा ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया.
खिलाड़ियों का लाजवाब प्रदर्शन
सीनियर वर्ग के मुकाबले में भी हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरे तालमेल के साथ जम्मू कश्मीर की टीम को तीन अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. इस मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी आर्दश ने तीन, सौरभ कुमार ने दो, रवि कुमार ने दो व तमन्ना और निखिल ने एक-एक गोल किया.
पढ़ें: MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले- हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी
हिमाचल को गोल्ड मेडल की उम्मीद
आरती, महिमा व अलका ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. इसके अलावा सब-जूनियर वर्ग में भी हिमाचल प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव बी.आर. सुमन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेस राम राठौर, सतीश शर्मा, ऊषा ठाकुर, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, बिलासपुर महासचिव रवि ठाकुर, बाल कृष्ण, हमीरपुर उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, महासचिव प्रवीण शर्मा, राष्ट्रीय रेफरी एवं लोक गायक लता पठानिया, एच.सी. पठानिया, जितेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उम्मीद जताई है कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश गोल्ड मेडल विजेता बनेगा.
ये भी पढ़ेंः- सुंदरनगर में 58 वर्षीय महिला की मौत, मंडी में 39 नए मामले