ETV Bharat / state

मेरी कमान पूर्व सैनिकों ने संभाली, कांग्रेस की चार्जशीट जनता की आवाज: राणा - Sujanpur Assembly Constituency

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर देश के युवाओं के साथ भाजपा ने धोखा किया है. बेहतर होता कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिकों और सैनिकों के हकों पर चलने वाली कैंची का विरोध करते.

Rajinder Rana in Sujanpur
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 6:44 PM IST

हमीरपुर: मेरी कमान पूर्व सैनिकों ने ही सुजानपुर में संभाली है. भाजपा प्रत्याशी एक पूर्व सैनिक है इसका वह स्वागत करते हैं. अग्निवीर योजना के नाम पर देश के युवाओं के साथ भाजपा ने धोखा किया है. बेहतर होता कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिकों और सैनिकों के हकों पर चलने वाली कैंची का विरोध करते. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

विधायक राजेंद्र राणा ने इस दौरान कांग्रेस द्वारा पेश की गई चार्ज शीट पर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भी पलटवार किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि बेहतर होता कि अगर भाजपा इस पर जवाब देती. यदि भ्रष्टाचार हुआ है और जनता के खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग किया गया है तो कांग्रेस का फर्ज बनता था कि इसे सार्वजनिक किया जाए. कांग्रेस ने विपक्ष के नाते जनता की आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गड़बड़ियां की हैं उन्हें आने वाले समय में अंजाम भुगतना होगा.

वीडियो.

राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों का उन्हें डटकर समर्थन मिलता आया है जिसके लिए वे पूर्व सैनिकों के ऋणी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज़ सैनिकों की वजह से ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं और पूर्व सैनिक देश और प्रदेश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी सर्व कल्याणकारी संस्था ने सबसे पहले सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कारगिल शहीदों के परिजनों और विधवाओं को सम्मानित किया था और उसके बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवारत सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए बड़े पैमाने पर जिस तरह समारोह आयोजित किए थे, उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी.

राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं और इस बार भी पूर्व सैनिकों का जोश देखते ही बनता है. इस बैठक में पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया कि वे हलके के विभिन्न स्थानों पर राजेंद्र राणा के लिए चुनावी मोर्चा संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की चार्जशीट वेस्ट पेपर, हिमाचल में भाजपा को बगावत से कोई नुकसान नहीं: अविनाश राय खन्ना

हमीरपुर: मेरी कमान पूर्व सैनिकों ने ही सुजानपुर में संभाली है. भाजपा प्रत्याशी एक पूर्व सैनिक है इसका वह स्वागत करते हैं. अग्निवीर योजना के नाम पर देश के युवाओं के साथ भाजपा ने धोखा किया है. बेहतर होता कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिकों और सैनिकों के हकों पर चलने वाली कैंची का विरोध करते. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

विधायक राजेंद्र राणा ने इस दौरान कांग्रेस द्वारा पेश की गई चार्ज शीट पर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भी पलटवार किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि बेहतर होता कि अगर भाजपा इस पर जवाब देती. यदि भ्रष्टाचार हुआ है और जनता के खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग किया गया है तो कांग्रेस का फर्ज बनता था कि इसे सार्वजनिक किया जाए. कांग्रेस ने विपक्ष के नाते जनता की आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गड़बड़ियां की हैं उन्हें आने वाले समय में अंजाम भुगतना होगा.

वीडियो.

राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों का उन्हें डटकर समर्थन मिलता आया है जिसके लिए वे पूर्व सैनिकों के ऋणी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज़ सैनिकों की वजह से ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं और पूर्व सैनिक देश और प्रदेश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी सर्व कल्याणकारी संस्था ने सबसे पहले सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कारगिल शहीदों के परिजनों और विधवाओं को सम्मानित किया था और उसके बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवारत सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए बड़े पैमाने पर जिस तरह समारोह आयोजित किए थे, उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी.

राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं और इस बार भी पूर्व सैनिकों का जोश देखते ही बनता है. इस बैठक में पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया कि वे हलके के विभिन्न स्थानों पर राजेंद्र राणा के लिए चुनावी मोर्चा संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की चार्जशीट वेस्ट पेपर, हिमाचल में भाजपा को बगावत से कोई नुकसान नहीं: अविनाश राय खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.