हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के ऐतिहासिक चौगान मैदान के संरक्षण हेतु स्थानीय प्रशासन ने अनूठी पहल की है. अब इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने का जिम्मा विरासत कमेटी के हवाले होगा.
सुजानपुर प्रशासन ने सुजानपुर चौगान की सुरक्षा एवं सुंदरता के लिए लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विरासत संरक्षण समिति का गठन किया गया है. इस समिति में सबसे खास बात यह है कि इसमें शहर का कोई भी वर्ग शामिल हो सकता है. इसके लिए प्रशासन ने सदस्यता शुल्क निर्धारित किया है.
निर्धारित शुल्क देकर इस समिति में सदस्य बनकर मैदान की सुरक्षा, सुंदरता एवं उचित सुझाव इसके रखरखाव के लिए दिए जा सकते हैं. विरासत संरक्षण समिति में शहर के सभी वार्डों के लोग शामिल किए जाएंगे.
इसके साथ-साथ निकटवर्ती पंचायतों के जो इच्छुक लोग हैं वे अगर इस समिति का हिस्सा बनना चाहते हैं और उनके मन में मैदान की सुरक्षा, सुंदरता एवं उचित रखरखाव के लिए सुझाव हैं वे भी इस समिति में जुड़ सकते हैं. शहर के सभी वार्डों में जल्द ही उपमंडल अधिकारी सुजानपुर बैठकों का आयोजन करेगी. इस समिति में अधिक से अधिक लोग जुड़ें इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
सुजानपुर उपमंडल अधिकारी की माने तो विरासत संरक्षण समिति राजनीति से प्रेरित न होकर मैदान की सुरक्षा, सुंदरता एवं उचित रखरखाव के लिए काम करेगी, ताकि प्रदेश और जिला हमीरपुर के साथ-साथ सुजानपुर शहर की आन, बान और शान ऐतिहासिक मैदान एक ऐतिहासिक एवं अलग पहचान बनाकर मिसाल पैदा करें.
सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकट्टा ने कहा कि विरासत संरक्षण समिति में अधिक से अधिक लोग जुड़ें इसका हिस्सा बनें, ताकि ऐतिहासिक मैदान की सुरक्षा सुंदरता एवं उचित रखरखाव के लिए लोग बेहतरीन कार्य कर सके. इसके लिए जल्द ही सभी वार्डों में बैठकें आयोजित कर लोगों से मिलकर इस समिति के सदस्य बनाए जाएंगे.