ETV Bharat / state

हिमाचल के शुभम चंदेल बन गए हैं भारत के सबसे तेज रैपर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम - मेडिकल कॉलेज सुंदरनगर

शुभम चंदेल ने नेशनल रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज करवाकर नया इतिहास रच दिया है. नेशनल रिकॉर्ड बुक ने शुभम चंदेल को पांच मार्च, 2019 को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसकी पुष्टि की है.

रैपर शुभम चंदेल
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:31 PM IST

हमीरपुर: जिला के मोरसू सुल्तानी से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने अपनी अद्भुत कला से इलाके का नाम रोशन किया है. शुभम चंदेल ने 4 मिनट 20 सेकेंड के गाने को मात्र 45 सेकेंड में गाकर नेशनल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.

Citation sheet
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भेजा प्रशस्ति पत्र

हमीरपुर के मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले राकेश चंदेल के बेटे शुभम चंदेल ने नेशनल रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज करवाकर नया इतिहास रच दिया है. नेशनल रिकॉर्ड बुक ने शुभम चंदेल को पांच मार्च, 2019 को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसकी पुष्टि की है.

रैपर शुभम चंदेल

आपको बता दें कि बोहिमिया 420 गाना जो कि चार मिनट 20 सेकेंड में गाया गया था, उसे शुभम चंदेल ने मात्र 45 सेकेंड में फास्ट तरीके से गाकर ये नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान में शुभम मेडिकल कॉलेज सुंदरनगर में बीडीएस फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. नेशनल रिकॉर्ड बना कर शुभम भारत के सबसे तेज रैपर बन गए हैं.

हमीरपुर: जिला के मोरसू सुल्तानी से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने अपनी अद्भुत कला से इलाके का नाम रोशन किया है. शुभम चंदेल ने 4 मिनट 20 सेकेंड के गाने को मात्र 45 सेकेंड में गाकर नेशनल रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.

Citation sheet
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भेजा प्रशस्ति पत्र

हमीरपुर के मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले राकेश चंदेल के बेटे शुभम चंदेल ने नेशनल रिकॉर्ड बुक मे अपना नाम दर्ज करवाकर नया इतिहास रच दिया है. नेशनल रिकॉर्ड बुक ने शुभम चंदेल को पांच मार्च, 2019 को प्रशस्ति पत्र भेज कर इसकी पुष्टि की है.

रैपर शुभम चंदेल

आपको बता दें कि बोहिमिया 420 गाना जो कि चार मिनट 20 सेकेंड में गाया गया था, उसे शुभम चंदेल ने मात्र 45 सेकेंड में फास्ट तरीके से गाकर ये नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान में शुभम मेडिकल कॉलेज सुंदरनगर में बीडीएस फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. नेशनल रिकॉर्ड बना कर शुभम भारत के सबसे तेज रैपर बन गए हैं.





हमीरपुर 
हमीरपुर जिला के मोरसू सुल्तानी से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने अदभुत कला से इलाके का नाम रोशन किया है। शुभम चंदेल ने 4 मिनट 20 सैकेंड को गाने को मात्र 45 सैकेंड में गाकर नेशनल रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है। 

हमीरपुर के मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले शुभम  चन्देल पुत्र राकेश चन्देल ने नेशनल रिकार्ड बुक मे अपना रिकार्ड दर्ज करवाकर इतिहास रच दिया है। नेशनल रिकार्ड बुक के द्वारा शुभम चंदेल को पांच मार्च 2019 को भेजे गए प्रशस्ति पत्र मेंइसकी पुष्टि की है। 

बाइट- शुभम चंदेल

आपको बता दें कि  बोहिमिया 420 का गाना जोकि चार मिनट 20 सैकिड में गाया गया था। लेकिन शुभम चंदेल ने मात्र  45 सैकिड में फास्ट तरीके से गाकर रिकार्डबनाया है। शुभम चन्देल मैडिकल कालेज  सुन्दरनगर से बीडीएस की पढाई कर रहे है प्रथम वर्ष के छात्र है और भारत  के सबसे तेज रैपर बन गए हैजिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.