हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों को अब पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट की कमी नहीं आएगी. इसके लिए जिला पुलिस हमीरपुर ने निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया हैं. कुछ जगह पर पिछले दिनों पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की कमी आई थी, जिसे धयान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने समय रहते ही डिमांड निदेशालय को भेज दी हैं. वर्तमान समय में जिला पुलिस के पास 24 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट सूट उपलब्ध हैं.
एसपी हमिरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि डिमांड निदेशालय को भेजी गई है, जिससे आने वाले समय में कोई दिक्कत पेश ना आए. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट पुलिस जवानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस हमीरपुर को 1000 ग्लव्स, 4000 मास्क और 50 लीटर सेनिटाइजर निदेशालय की तरफ से दिए गए थे, लेकिन आने वाले दिनों के लिए कोई कमी ना आए. इसके लिए समय रहते ही निदेशालय को डिमांड भेजी गई है. जिले में दिन-रात पुलिस जवान सेवाएं दे रहे हैं, जिससे कर्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके. जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं ताकि लोगों की कोई मूवमेंट ना हो सकें.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने लोगों से की अपील, मुश्किल की इस घड़ी में रिलीफ फंड में स्वेच्छा से करें दान