हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक होगा. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर मांग पूरी होगी और बस स्टैंड के निर्माण का सपना भी साकार होगा. हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. वह शनिवार को हमीरपुर के बडू खेल मैदान में विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में एनआईटी विभाग के कर्मचारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. विधायक आशीष शर्मा ने स्वयं क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता का आगाज किया है. इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जब भी समय लगे तो खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए इससे शरीर तंदुरुस्त रहता है. वहीं, हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि हमीरपुर के बडू मैदान में विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है.
जिसमें एनआईटी हमीरपुर और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश में सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए कॉलेजों को लेकर कहा कि सरकार द्वारा पहले इन कॉलेजों के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा. उसके बाद लोगों की आवश्यकता के अनुसार कॉलेजों को फिर से खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक कॉलेज उनके विधानसभा क्षेत्र लंबलू और दूसरा कॉलेज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पड़ता है. वहीं, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बजट को लेकर बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के जो मुद्दे हैं, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सांझा किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उन कार्यों को आने वाले बजट में प्रावधान किया जाएगा.
चाहे हमीरपुर के बस स्टैंड का मुद्दा हो, जल्द बजट का प्रावधान करके हमीरपुर बस स्टैंड का काम शुरू किया जाएगा. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में संपर्क मार्ग नहीं है. उन्हें भी बजट में डालकर आगामी वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा. आशीष शर्मा की मानें तो मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार ऐतिहासिक बजट पेश करेंगे. जिससे कि हिमाचल की जनता का चहुमुखी विकास होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी स्कूलों के 8वीं तक के सभी छात्रों को मिलेगी यूनिफॉर्म, जल्द जारी होंगे आदेश