हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के कक्कड़ गांव में पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव की हालत इतनी बुरी हो चुकी थी कि पहचान करना बहुत मुश्किल था. शव मिलने पर मृतक की बहन ने भाई के कपड़ों और फोन से शव की शिनाख्त की है. मृतक की पहचान विकेश कुमार, निवासी कक्कड़ गांव के रूप में हुई है. पानी के टैंक में शव कहां से कैसे आया, इसकी जांच में भोरंज पुलिस जुट गई है.
2 हफ्ते पहले हुआ था लापता: गौरतलब है कि विकेश कुमार पिछले करीब दो हफ्तों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने भोरंज थाना में दर्ज करवाई थी. मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार शाम करीब पौने 7 बजे विकेश कुमार का शव उसके घर से करीब 30 मीटर दूर प्रकाश चंद के घर में बने पानी के टैंक में पड़ा हुआ मिला.
जिस घर के पास यह शव मिला है, उस घर के सदस्य धर्मशाला में रहते हैं और इस घर में उन्होंने चारदीवारी करवा रखी है. ऐसे में जब लोगों को घर में बने टैंक से तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने उसकी जांच की. जिस दौरान बारिश का पानी स्टोर करने के लिए बनाए गए स्टोरेज टैंक से विकेश का गला-सड़ा शव बरामद हुआ.
टैंक से कंकाल बरामद हुआ है. कंकाल बेहद खराब हालत में है. सिर और धड़ की हड्डियां अलग-अलग हैं. इसकी पहचान लापता व्यक्ति की बहन ने की है. मामले में डीएनए सैंपल लिया गया है. जांच के बाद सही पहचान और मौत के कारण स्पष्ट होंगे. - डॉ. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर
भोरंज थाना प्रभारी मस्त राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. भोरंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पानी के टैंक से शव मिलने के बाद क्षेत्र में हलचल मची हुई है. पुलिस भी जांच में जुट गई है कि आखिर किस तरह से विकेश का शव पानी टैंक में आया.
अग्निशमन चौकी भोरंज के कर्मचारियों ने जब टैंक में औंधे मुंह पड़े शव को पुलिस और स्थानीय लोगों के सामने रात के समय बाहर निकला, तो मृतक का सिर धड़ से अलग पाया गया और वह काफी हद तक सड़ा हुआ था. कक्कड़ पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि विकेश कुमार के बड़े भाई बिट्टु का सात पहले ही देहांत हो चुका है और घर पर उसके माता ही रहती है.
ये भी पढ़ें: पांच साल में सीवर की सफाई के दौरान 443 लोगों की मौत, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी