हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आजकल गहने चमकाने के नाम पर महिलाओं के जेवरात पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में कई लोग इस ठगी गिरोह के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर के पन्याला गांव का है, जहां सोने के गहने चमकाने के नाम पर एक परिवार के लाखों रूपये के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार दो युवकों ने घर में आकर पुराने गहनों को साफ करने के एवज में होशियारी से गहने लेकर फरार गए. मामले में ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि गांव के एक घर के सीसीटीवी कैमरे में भी दो युवकों को आते दिखाई दे रहा है. वहीं, पन्याला गांव के ग्रामीण इलम सिंह ने बताया कि कोई प्रवासी युवक घर पर आया हुआ था. इन युवकों ने सोने के गहने साफ करने का झांसा देकर सारे जेवरात चुरा कर ले गए. ब्रहमी देवी ने बताया कि घर में दोनों युवकों ने सोने के गहनों को चमकाने के नाम पर गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. शंकुतला देवी ने बताया कि गावं के एक अन्य महिला के गहनों को भी चुराने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस: वहीं, इस मामले पर एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पन्याला गांव में दो युवकों ने सोने के गहनों को चमकाने के नाम पर ठगी की है. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Punjab के अमृतसर का रहने वाला एक भजन गायक संदीप सिंह पुलिस ने पकड़ा, हिमाचल में करता था चोरियां