ETV Bharat / state

Medical College Hamirpur में जल्द ही H3N2 फ्लू टेस्टिंग की मिलेगी सुविधा, सभी BMO को सतर्कता बरतने के निर्देश - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जल्द ही एच-3 एन-2 फ्लू की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद देश में एच 3 एन 2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Medical College Hamirpur
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:37 PM IST

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जल्द ही एच-3 एन-2 फ्लू की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बाबत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने एच-3 एन-2 फ्लू से निपटने के लिए सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिला भर के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में व्यापक प्रबंध करने का कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एच-3 एन-2 फ्लू की टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई जाएगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद देश में एच 3 एन 2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य सचिव की तरफ से प्रदेशभर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिशा निर्देश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज टांडा में भी एक मामला सामने आया था. इस बीमारी की टेस्टिंग के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल को टेस्टिंग की सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव की तरफ से दिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी बीएमओ और डॉक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने तथा फ्लू के सभी मामलों की निगरानी के निर्देश दिए.

तीन श्रेणियों में होता है संक्रमित मरीजों का उपचार: डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस बीमारी को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इन श्रेणियों के मुताबिक ही मरीजों का उपचार किया जाता है. एच3एन2 एक ऐसा इन्फ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के जैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह ही इस बीमारी में भी मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए, मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और हाथों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह हैं H3N2 Influenza के लक्षण: बुखार, खांसी एवं बलगम सहित सांस संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं. इनफ्लूएंजा वायरस भी एक दूसरे से फैलता है. यह भी कोरोना वायरस की तरह ही एक संक्रामक बीमारी है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में H3N2 इन्फ्लूएंजा अलर्ट: CMO ने सभी को फेस मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जल्द ही एच-3 एन-2 फ्लू की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बाबत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने एच-3 एन-2 फ्लू से निपटने के लिए सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिला भर के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में व्यापक प्रबंध करने का कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एच-3 एन-2 फ्लू की टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई जाएगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद देश में एच 3 एन 2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य सचिव की तरफ से प्रदेशभर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिशा निर्देश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज टांडा में भी एक मामला सामने आया था. इस बीमारी की टेस्टिंग के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल को टेस्टिंग की सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव की तरफ से दिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी बीएमओ और डॉक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने तथा फ्लू के सभी मामलों की निगरानी के निर्देश दिए.

तीन श्रेणियों में होता है संक्रमित मरीजों का उपचार: डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस बीमारी को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इन श्रेणियों के मुताबिक ही मरीजों का उपचार किया जाता है. एच3एन2 एक ऐसा इन्फ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के जैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह ही इस बीमारी में भी मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए, मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और हाथों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यह हैं H3N2 Influenza के लक्षण: बुखार, खांसी एवं बलगम सहित सांस संबंधी समस्या के लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों को शरीर में दर्द, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी होती हैं. इनफ्लूएंजा वायरस भी एक दूसरे से फैलता है. यह भी कोरोना वायरस की तरह ही एक संक्रामक बीमारी है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में H3N2 इन्फ्लूएंजा अलर्ट: CMO ने सभी को फेस मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.