हमीरपुर: जिला के भोरंज क्षेत्र के लोग कोरोना संकट में जरूरतमंदों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र के लोग अपने क्षमता के अनुसार निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को पैसे, राशन, मास्क, सेनिटाइजर, गाड़ी की सुविधा और दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं.
इसी कड़ी में छतरैल गांव के लोगों ने बुधवार को 8,800 रुपये की सहायता राशि एसडीएम के माध्यम से कोविड-19 सोलिडैरिटी रिस्पांस फंड में दान की. उपमंडल भोरंज से संबंध रखने वाले बीजेपी के प्रदेश सचिव मोर्चा व सदस्य हिमाचल प्रदेश सरकार वेलफेयर बोर्ड के सदस्य दिनेश भाटिया के नेतृत्व में छतरैल ग्राम सुधार सभा के प्रधान विजय कुमार व सचिव दलीप सिंह ने 6,000 रुपये कोरोना से बचाव के लिए दान किए.
वहीं, महिला मंडल छतरैल की प्रधान पिंगला देवी, अन्य पदाधिकारियों व ग्रामीणों के योगदान से 2,800 रुपये दान किये गए. ग्रामीणों के सहयोग से इकठ्ठा की गई 8,800 रुपये की धनराशि कोविड-19 सोलिडैरिटी रिस्पांस फंड में दान की गई. सहायता राशि का चेक एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा को सौंपा गया.
इस मौके पर ग्राम सुधार सभा के प्रधान विजय कुमार, महिला मंडल छतरैल की प्रधान पिंगला देवी, कोषाध्यक्ष सरोज देवी, दिनेश भाटिया भाजपा प्रदेश सचिव मोर्चा व सदस्य हिमाचल प्रदेश सरकार वेलफेयर बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.