ETV Bharat / state

हिमाचल में लगातार दूसरे साल बेटियों का दबदबा, 12वीं की मेरिट में 83 में से 65 लड़कियों ने मारी बाजी - HPBOSE

हिमाचल प्रदेश में बीते दो सालों से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में लड़कियां बाजी मार रही हैं. इस साल घोषित दसवीं के रिजल्ट की मेरिट के टॉप टेन में कुल 37 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 23 लड़कियां और 14 लड़के शामिल थे. जबकि बारहवीं के रिजल्ट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं.

HPBOSE dharmshala
हिमाचल में लगातार दूसरे बेटियों का दबदबा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:10 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद अब साल 2020 बारहवीं के रिजल्ट में भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. इस साल घोषित दसवीं के रिजल्ट की मेरिट के टॉप टेन में कुल 37 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 23 लड़कियां और 14 लड़के शामिल थे.

जबकि बारहवीं के रिजल्ट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं. बीते साल बारहवीं की परीक्षा के लिए 45784 छात्राएं बैठी थी, जिनमें से 30574 पास हुई थी.

पिछले साल बारहवीं की मेरिट में 58 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें भी 43 लड़कियां शामिल थी और 15 ही लड़के मेरिट में जगह बना सके थे. इस साल जमा बारहवीं की परीक्षा देने वाली छात्राओं की संख्या 42898 है, जिनमें से 34215 पास हुई हैं. दसवीं के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो 50094 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 35811 छात्राएं पास हुई. पिछले साल दसवीं की परीक्षा में 53388 लड़कियां बैठी थी, जिनमें से 34348 पास हुई थी और मेरिट में 39 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें 28 लड़कियां और 11 लड़के शामिल थे.

साल 2020 में भी दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

जमा दो का परीक्षा परिणाम 76.07 रहा, जिसमें छात्राओं की पास प्रतिशतता 79.75 फीसदी और छात्रों की पास प्रतिशतता 72.42 रही है. पिछले वर्ष जमा दो का परीक्षा परिणाम 62.01 फीसदी रहा था, जिसमें 57.74 फीसदी छात्र और 66.77 फीसदी छात्राएं पास हुई थी.

पढ़ें: बिलासपुर के पांच छात्रों ने चमकाया नाम, टॉप-10 में भी मारी बाजी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद अब साल 2020 बारहवीं के रिजल्ट में भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. इस साल घोषित दसवीं के रिजल्ट की मेरिट के टॉप टेन में कुल 37 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 23 लड़कियां और 14 लड़के शामिल थे.

जबकि बारहवीं के रिजल्ट में 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं. बीते साल बारहवीं की परीक्षा के लिए 45784 छात्राएं बैठी थी, जिनमें से 30574 पास हुई थी.

पिछले साल बारहवीं की मेरिट में 58 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें भी 43 लड़कियां शामिल थी और 15 ही लड़के मेरिट में जगह बना सके थे. इस साल जमा बारहवीं की परीक्षा देने वाली छात्राओं की संख्या 42898 है, जिनमें से 34215 पास हुई हैं. दसवीं के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो 50094 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 35811 छात्राएं पास हुई. पिछले साल दसवीं की परीक्षा में 53388 लड़कियां बैठी थी, जिनमें से 34348 पास हुई थी और मेरिट में 39 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, जिनमें 28 लड़कियां और 11 लड़के शामिल थे.

साल 2020 में भी दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

जमा दो का परीक्षा परिणाम 76.07 रहा, जिसमें छात्राओं की पास प्रतिशतता 79.75 फीसदी और छात्रों की पास प्रतिशतता 72.42 रही है. पिछले वर्ष जमा दो का परीक्षा परिणाम 62.01 फीसदी रहा था, जिसमें 57.74 फीसदी छात्र और 66.77 फीसदी छात्राएं पास हुई थी.

पढ़ें: बिलासपुर के पांच छात्रों ने चमकाया नाम, टॉप-10 में भी मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.