ETV Bharat / state

CM के इस्तीफे की मांग को लेकर धूमल की प्रतिक्रिया, बोले: सबूत देने पर जरूर होगी जांच

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस नेताओं की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार इस सवाल का जवाब दे दिया है. जब भी किसी घोटाले की बात सामने आती है तो मुख्यमंत्री तुरंत जांच के आदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक महज आरोप लगाए गए हैं कुछ भी साबित नहीं हुआ है और अगर किसी के पास सबूत हैं तो वह मुख्यमंत्री को दें वह जरूर कार्रवाई करेंगे.

Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:22 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस नेताओं की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ आरोप लगाए गए हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है. अगर किसी के पास सबूत है तो वह मुख्यमंत्री को दें वह जरूर कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद अब कांग्रेस भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस मामले में सरकार का बचाव किया है.

वीडियो.

सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार इस सवाल का जवाब दे दिया है. जब भी किसी घोटाले की बात सामने आती है तो मुख्यमंत्री तुरंत जांच के आदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक महज आरोप लगाए गए हैं कुछ भी साबित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में सबको सहयोग और मार्गदर्शन करने की जरूरत है. सब मिलकर देश और प्रदेश हित में काम करें ताकि देश आगे बढ़ सके.

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में कथित पीपीई किट खरीद घोटाले में नाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. पिछले कई दिनों से कांग्रेस ने प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम चलाई है जिसके तहत ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में घरों के लिए खतरा बने हैं 120 पेड़, MC को सरकार से काटने के लिए नहीं मिल रही मंजूरी

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस नेताओं की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ आरोप लगाए गए हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है. अगर किसी के पास सबूत है तो वह मुख्यमंत्री को दें वह जरूर कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद अब कांग्रेस भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस मामले में सरकार का बचाव किया है.

वीडियो.

सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार इस सवाल का जवाब दे दिया है. जब भी किसी घोटाले की बात सामने आती है तो मुख्यमंत्री तुरंत जांच के आदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक महज आरोप लगाए गए हैं कुछ भी साबित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में सबको सहयोग और मार्गदर्शन करने की जरूरत है. सब मिलकर देश और प्रदेश हित में काम करें ताकि देश आगे बढ़ सके.

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में कथित पीपीई किट खरीद घोटाले में नाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. पिछले कई दिनों से कांग्रेस ने प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम चलाई है जिसके तहत ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गए हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में घरों के लिए खतरा बने हैं 120 पेड़, MC को सरकार से काटने के लिए नहीं मिल रही मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.