हमीरपुर: जिला में स्कूल सुधार कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी हमीरपुर जिला के स्कूलों में शिक्षा के सुधार और बेहतर सुविधाओं के लिए कार्य करेगी. कमेटी के गठन के बाद पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से मुलाकात कर आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की है.
इस कमेटी में शामिल सभी पदाधिकारी एवं सदस्य केंद्रीय विद्यालय हीरा नगर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक हैं. जानकारी के मुताबिक इस कमेटी का प्रधान रजत पाल को बनाया गया है, जबकि अनुराधा सचिव सुरेंद्रा देवी सह सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, सुरेंद्र डोगरा, मोनिका राजेंद्र शर्मा, नरोत्तमदास, विचित्र सिंह, बलबीर सिंह, अनिता कुमारी, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, विधीचंद को सदस्य नियुक्त किया गया है.
कमेटी के नवनियुक्त प्रधान रजत पाल ने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है यह कमेटी स्कूलों में शिक्षा के सुधार के लिए कार्य करेगी जिसके तहत प्राथमिकता के आधार पर केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विभिन्न कार्य किए जाएंगे. इसके लिए सभी अभिभावक आर्थिक तौर पर सहयोग देंगे. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ स्कूल को देने के लिए प्रयास किया जाएगा.
कमेटी के नवनियुक्त प्रधान रजत पाल ने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी स्कूलों में शिक्षा के सुधार के लिए कार्य करेगी. जिसके तहत प्राथमिकता के आधार पर केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विभिन्न कार्य किए जाएंगे. इसके लिए सभी अभिभावक आर्थिक तौर पर सहयोग देंगे. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ स्कूल को देने के लिए प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में स्क्रब टाइफस की दस्तक, IGMC में सामने आया पहला मामला