हमीरपुर: जिला में बाहरी राज्यों के मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 में प्रशासन ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इन लोगों को राशन उपलब्ध करवाया ताकि कर्फ्यू में किसी के घर में भी चूल्हा ना जलने की नौबत ना आए.
इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने मौके पर मौजूद स्थानीय एसडीएम चिरंजीलाल से बातचीत की. इस दौरान चिरंजीलाल ने प्रशासन के प्रयासों की जानकारी भी साझा की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को चार उपलब्ध करवाने के लिए भी अब प्रयास किए जाएंगे.
एसडीएम यह भी कहा कि कई जगह सेनिटाइजेशन की शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही इन शिकायतों को भी दूर करने के लिए हर वार्ड में नगर परिषद को यह निर्देश दिए गए हैं कि सेनिटाइजेशन हर गली में की जाए.
ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी