सुजानपुर/हमीरपुर: देश की सीमाओं पर देशवासियों की रक्षा करने वाले सैनिक कोरोना महामारी से भारत को छुटकारा दिलाने में भी आगे आ रहे हैं. देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए पीएम और सीएम राहत कोष में राशि देने के साथ-साथ बहुत से सैनिक खुद लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. सुजानपुर के सैनिक एसके कौंडल भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमियाणा के गांव कनेरड के सैनिक एसके कौंडल दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे प्रवासी मजदूरों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कोरोना के शुरुआती दौर से लोगों की सेवा में जुटे एसके कौंडल क्षेत्र में समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं. सैनिक ने इस बार अपनी जेब से भरठूं, घिरंड, उखली, गरोड़, बरड़, भरमाड़ आदि गांवों के प्रवासी मजदूरों को राशन बांटकर इस आफत की घड़ी में सहायता की.
बता दें कि सैनिक कौंडल ने पहले भी सुजानपुर में प्रवासी मजदूरों को राशन बांट चुके हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सैनिक एसके कौंडल शुरू से ही गरीबों की मदद के हमेशा आगे रहते हैं. सैनिक एसके कौंडल ने कहा कि देश की सेवा का जज्बा हर आदमी में होना चाहिए, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो. उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की भी जमकर सराहना की. सैनिक ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और बिना मास्क लगाए घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए.