हमीरपुरः जिले के सुजानपुर थाना के तहत सुजानपुर मैदान में सात बजे के करीब शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने चाकू के वार से एक स्थानीय युवक और पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. घटना के समय सुजानपुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार तिलकराज निवासी बजाहर ने शराब के नशे में धुत होकर क्षेत्र के ही एक युवक रविंदर कुमार से गाली गलौज शुरू कर दी.
जब उसका विरोध किया तो आरोपी व्यक्ति मारपीट पर उतर आया. मारपीट के दौरान तैश में आकर आरोपी ने अपने बैग से चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया. इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गई, नशे में चूर व्यक्ति पुलिस से भी उलझ गया. जब एक पुलिस जवान ने आरोपी से चाकू छीनने का प्रयास किया तो वह चाकू को हवा में लहराने लगा. इसी छीना झपटी में पुलिस जवान को चोट लग गई.
पुलिस टीम ने किसी तरह से आरोपी पर काबू पाया और उसे गिरफ्तार कर सुजानपुर थाना ले गए. वहीं, चाकू के हमले से घायल रविंद्र कुमार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार रविंदर को हल्की चोटें लगी हैं. रविंदर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
सुजानपुर थाना एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि सुजानपुर मैदान में एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से एक पुलिसकर्मी एवं एक स्थानीय युवक को घायल कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले ककी गहनता से छानबीन की जा रही है.