हमीरपुर: भोरंज पुलिस ने टायर चोरी मामले के मुख्य आरोपी को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 7 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें कि टायर चोरी करते हुए आरोपी का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था. स्थानीय लोगों की शिकायत और सीसीटीवी कैमरा में वीडियो देखने के बाद पुलिस ने आरोपी को शिमला से गिरफ्तार किया था.
भोरंज थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने के बाद एक दिन के भीतर ही चोरी के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस आरोपी को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई. पुलिस ने चोरी किया हुआ टायर भी बरामद कर लिया है. टायर एक पिकअप मालिक के पास से मिला है.
पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. गाड़ी का मालिक घर से बाहर गया हुआ है. पुलिस मालिक की वापसी का इंतजार कर रही है. आरोपी की पहचान सरकाघाट निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है. इससे पहले आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में भी रह चुका है.
वहीं, मंडी जिला के पुलिस थानों में भी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है. पुलिस को कई दिनों से आरोपी की तलाश थी. भोरंज पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.